trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12555699
Home >>Bundi

Bundi News: जेल से बाहर आने की खुशी मनाना पड़ा महंगा, फिर मजिस्ट्रूट से भेज दिया जेल

बूंदी जिले में जेल में बंद बजरी माफिया जब्बार सहित उसके साथियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गांव पहुंचकर खुशी मनाना महंगा पड़ा. पुलिस द्वारा जब्बार सहित चारों आरोपियों को उपखंड मजिस्ट्रूट के समक्ष पेश किया, जिन्होंने चारों आरोपियों को फिर से जेल भिजवा दिया. 

Advertisement
Bundi News
Bundi News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 12, 2024, 08:16 PM IST
Share

Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में जेल में बंद बजरी माफिया जब्बार सहित उसके साथियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गांव पहुंचकर खुशी मनाना महंगा पड़ा. हिण्डोली थाना पुलिस ने गांव में जुलूस निकाले जाने से यातायात प्रभावित होने के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

इसके बाद पुलिस द्वारा जब्बार सहित चारों आरोपियों को उपखंड मजिस्ट्रूट के समक्ष पेश किया, जिन्होंने चारों आरोपियों को फिर से जेल भिजवा दिया. आपको बता दूं की पिछले 10 माह से जेल में बंद बजरी माफिया जब्बार को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जमानत मिलने के बाद मंगलवार शाम अपने गांव तालाब गांव आया था. 

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु में AI इंजीनियर के बाद जोधपुर में बीवी की वजह से डॉक्टर ने मौत को लगाया गले

वहीं, जब्बार के घर आने की खुशी में गांव के युवाओं ने वाहन व आतिशबाजी के साथ हाइवे पर रैली निकाली, जिससे आवागमन प्रभावित होने से पुलिस ने बुधवार को जब्बार सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बाद में उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर वापिस जेल भिजवा दिया गया. 

मामले में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन मामले में जब्बार को सदर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. मामले की जांच सीबीआई ने की थी. पुलिस ने बताया कि करीब 10 माह से जेल में बंद जब्बार की सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी, जिसके बाद वो गांव आया तो गांव के युवाओं ने जब्बार की जमानत पर जुलूस निकाला कर खुशी मनायें जाने से यातायात प्रभावित हुआ.  

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ठंडी हवाओं से छूटी धूजणी, 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

ऐसे में पुलिस ने जब्बार, सलमान,शकील,नाजिम को फिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां पर 50-50 हजार जमानती मुचलके पेश नहीं करने पर चारों आरोपियों को नायिक की अभिरक्षा में भिजवा दिया. बता दें कि अवैध बजरी के मामले में सीबीआई की भी एंट्री हो जाने से सीबीआई द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है. 

Read More
{}{}