trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12441536
Home >>Bundi

Bundi News: दलित युवती का हुआ अपहरण, लोगों में आक्रोश, बंद कर जताई नाराजगी

Bundi News: बूंदी जिले के नैनवां कस्बे में एक दलित समाज की युवती का अपहरण होने से आक्रोशित सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर नैनवां कस्बा आज पूर्णतया बंद है.

Advertisement
Bundi News: दलित युवती का हुआ अपहरण, लोगों में आक्रोश, बंद कर जताई नाराजगी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 22, 2024, 01:35 PM IST
Share

Bundi News: बूंदी जिले के नैनवां कस्बे में एक दलित समाज की युवती का अपहरण होने से आक्रोशित सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर नैनवां कस्बा आज पूर्णतया बंद है. इस दौरान बंद को सभी व्यापार संघों द्वारा समर्थन दिये जाने से सुबह से दुकानों के नहीं खुलने से कस्बा पूर्णतया बंद है.

वहीं अपह्त युवती की बरामदगी की मांग को लेकर थाने के सामनै धरना देकर प्रदर्शन कर रहे सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने कस्बे मेंमौन जुलूस निकाल कर विरोध जता रहे हैं.वहीं माहौल को तनावपूर्ण होता देख हरकत में आये पुलिस प्रशासन के अधिकारी धरना देकर बैठे परिजनों व सर्व समाज के लोगों से वार्ता कर रहे हैं.

लेकिन परिजनों सहित सर्व हिन्दू समाज के अपह्त युवती की बरामदगी व अपहरणकर्ता युवक गिरफ्त में नहीं होने से वार्ता सफल नहीं हो पा रही है. ऐसे में सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर किये जा रहे बंद व विरोध प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर घूम घूम कर नजरें बनाये हुए हैं.

Read More
{}{}