Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में अपराधों का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते दस दिनों में हत्या या हत्या से जुड़े तीन बड़े मामले सामने आ चुके हैं.
जिले में बीती रात सदर थाना क्षेत्र में एक होटल पर पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में होटल कर्मियों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, होटल में खाने के बिल को लेकर पूरा झगड़ा हुआ.
वहीं, इस पर गुस्साए कर्मचारियों ने होटल में मौजूद बेसबॉल से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके युवक के दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. घटना के बाद पुलिस ने होटल को छावनी में तब्दील कर दिया.
सदर थाना पुलिस के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को डिटेन करने की सूचना भी है. शव का कोटा हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ झगड़ा
मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार आर्य ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे. मामले में कोटा प्रेम नगर निवासी नितिन पुत्र ओम प्रकाश खटीक के साथ होटल कर्मियों के द्वारा मारपीट की बात सामने आई है. मारपीट में घायल युवक की कोटा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, पहले कई युवक-युवतियों को यहां से डिटेन किया जा चुका है. इस होटल में बीते कई सालों से देह व्यापार चलने का शक जताया जाता है.