trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12633944
Home >>Bundi

Bundi News: धूमधाम से मनाया गया भगवान देवनारायण का जयंती समारोह, पूजा-अर्चना के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Bundi News: बूंदी में भगवान श्रीदेवनारायण के 1113वें जन्मोत्सव कार्यक्रम को गुर्जर समाज बूंदी की ओर से धूमधाम से मनाई गई. भगवान देवनारायणजी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को आज शोभायात्रा का आयोजन हुआ.  

Advertisement
Bundi News
Bundi News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 06, 2025, 10:44 AM IST
Share

Bundi News: राजस्थान के बूंदी में भगवान श्रीदेवनारायण के 1113वें जन्मोत्सव कार्यक्रम को गुर्जर समाज बूंदी की ओर से धूमधाम से मनाई गई. भगवान देवनारायणजी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को आज शोभायात्रा का आयोजन हुआ. गुर्जर समाज की ओर से आयोजित इस शोभायात्रा में जिलेभर से गुर्जर समाजबंधु शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: सांडों के लड़ाई में गई थी शख्स की जान, कोर्ट ने सरकार और पंचायत समिति...

जयंती के मौके पर देवपुरा बूंदी से सुबह 11 बजे बड़ी शोभायात्रा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई. देव भक्त इस शोभायात्रा में नाचते-गाते हुए आगे रवाना हुए. देवनारायणजी की जीवन से संबंधित विभिन्न झांकियां, अखाड़े, गाजे-बाजे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. समाज के युवा अखाड़ों में हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चलते नजर आए. 

समाज की युवतियां व महिलाएं पारंपरिक मंगल गीत गाते हुए शामिल हुई. पुरुष वर्ग भी जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा के आगे-आगे चल रहे थे. श्रीदेवनारायण जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा बूंदी शहर के देवपुरा से शुरू हुई. जो कॉलेज रोड, सर्किटहाउस, कलेक्टर ऑफिस, रघुवीर भवन, इंद्रा मार्केट, नागर सागर कुंड, केएन सिंह चौराहा पहुंची. 

यहां से लंकागेट रोड, पुरानी-पुरानी धान मंडी होता हुआ बाईपास स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर में शोभायात्रा पहुंची. जहां पर गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित समाज के कई दिग्गज नेता समाज के लोग इस दौरान कार्यक्रम में शामिल रहे.

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भगवान देवनारायण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. SP राजेंद्र कुमार मीणा ने गुलदस्ता देकर शिष्टाचार भेंट की. गृह राज्य मंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रुबरू हुए. 

मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि प्रदेश की सरकार व पुलिस बेहतर काम कर रही है. सियासत पर भी खुलकर बातचीत की. पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, भाजपा नेता विजय बैसला, ओम धगाल, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा मौजूद रहे. 

Read More
{}{}