trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12632114
Home >>Bundi

Bundi News: वर्चस्व की लड़ाई जीते बाघ आरवीटी 1 के जख्मी होने की आशंका

Bundi News: रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में 31 जनवरी को मृत मिले बाघ की घटना के बाद वन विभाग ने फाइट में शामिल बाघ आरवीटी 1 की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है.

Advertisement
Bundi News: वर्चस्व की लड़ाई जीते बाघ आरवीटी 1 के जख्मी होने की आशंका
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 05, 2025, 07:30 AM IST
Share

Bundi News: रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में 31 जनवरी को मृत मिले बाघ की घटना के बाद वन विभाग ने फाइट में शामिल बाघ आरवीटी 1 की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. बाघ की लगातार ट्रेकिंग की जा रही है. बाघ के फ़ोटो भी 2 व 3 जनवरी को ट्रेप कैमरे में आ गए है.

टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक अरविंद कुमार झा के निर्देशन में वन विभाग की टीमें टाइगर की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. वन अधिकारी खुद बाघ की ट्रेकिंग कर रहे हैं तथा बाघ के जख्मी होने की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।.

अभी तक बाघ का मूवमेंट सामान्य है और फ़ोटो में वह किल के पास नजर आ रहा है इससे संभावना है कि वह शिकार भी कर रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि वह लगातार उसी इलाके में बना हुआ है जहां दोनों बाघों के बीच फाइटिंग हुई थी. मोनिटरिंग के लिए अतिरिक्त टीमें भी लगाई गई है. इसके साथ ही तीन महीने पहले मृत मिली बाघिन आरवीटी 2 की दोनों मादा शावकों की भी मोनिटरिंग बढ़ा दी है.

वहीं दूसरी ओर राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में बाघ RVTR-4 का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला, जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है. बाघ की मौत ने रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं इस घटना ने वन्यजीव प्रेमियों को भी झकझोर कर रख दिया है.

Read More
{}{}