trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12609373
Home >>Bundi

Rajasthan Crime: बूंदी में डबल मर्डर, दामाद ने ससुर को मारा चाकू, बेटे ने ले ली बाप की जान

Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी जिले में हत्या के दो अलग-अलग केस सामने आए हैं. एक मामले में दामाद ने ससुर को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, दूसरे मामले में बेटे ने बाप की जान ले ली. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 20, 2025, 02:38 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी जिले में हत्या के दो अलग-अलग केस सामने आए हैं. दोनों की केस में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद घरवालों को सौंप दिए हैं. 

पहला हत्या का मामला केशोरायपाटन इलाके का है, जहां एक दामाद के ससुर पर जनलेवा हमला किया. दरअसल जब ससुर ने अपनी बेटी को दामाद के साथ भेजने से मना कर दिया. इस पर जमाई ने ससुर और सास पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में ससुर की मौत हो गई और सास का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है. 

 
वहीं, दूसरा हत्या का मामला देईखेड़ा इलाका का है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर लाठियों से हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि बिजली बिल को लेकर दो भाइयों में लड़ाई हो गई थी. इसमें पिता ने बीच-बचाव करने आए तो एक बेटे ने गुस्से में पिता की हत्या कर दी.

पहला हत्या का मामला
केशोरायपाटन कस्बे की कच्ची बस्ती में बीते रविवार सुबह पारिवारिक मामले को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें  दामाद ने अपने मामा ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी शहजाद अपनी पत्नी को लेने केशवराय पाटन आया था, जहां उसका मामा ससुर से झगड़ा हो गया. वहीं,  लड़ाई में आरोपी शहजाद ने कल्लू और उसकी पत्नी शाहजहां पर चाकू से वार किया. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से कोटा रेफर कर दिया गया, जहां कल्लू की मौत हो गई. 

दूसरा हत्या का मामला
दूसरा हत्या का मामला लाखेरी उपखंड क्षेत्र के दाई खेड़ा के पश्चिमला गांव का है, जहां शनिवार की रात को पुश्तैनी मकान से बिजली का मीटर हटाने को लेकर दो भाइयों में लड़ाई हो गई.  जिसमें छोटे बेटे रामचरण ने अपने पिता पर लकड़ी के डंडे से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने शिकायत में अपने बेटे रामचरण पर मारपीट का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया और जांच शुरू की. 

 

 

Read More
{}{}