trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12551137
Home >>Bundi

Rajasthan Crime: बूंदी में दी गई तालिबानी सजा! पेड़ से युवक को लटकाया उल्टा, फिर की पिटाई

बूंदी जिले में रविवार यानी 8 दिसंबर को उमरच गांव में जमकर हंगामा हुआ. यहां गांव के लोगों ने एक चोर को पकड़ा और फिर उसको पेड़ पर रस्सी से बांधकर उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटा.

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 09, 2024, 07:24 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार यानी 8 दिसंबर को उमरच गांव में जमकर हंगामा हुआ. यहां गांव के लोगों ने एक चोर को पकड़ा और फिर उसको पेड़ पर रस्सी से बांधकर उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

इधर, सदर थाना पुलिस चोर को पेड़ पर लटकाकर मारपीट करने की घटना से साफ मना कर रही है. वहीं, घटना का वायरल वीडियो में ग्रामीणों द्वारा चोर को बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस घटना ने मानवीय संवेदना को तार-तार कर दिया है. 

 
इस मामले को लेकर गांव वालों का कहना है कि  आरोपी युवक हंसराज जाट नशे का आदी है. वह इस तरह की वारदात आए दिन गांव में अंजाम देता रहता है. वहीं, शनिवार की रात को युवक उमरच गांव में केबल और खेत से मोटर चोरी करने आए थे. इसके साथ आए कुछ युवक भागने में सफल हो गए लेकिन पिटाई का शिकार युवक ज्यादा नशे में था, जिससे वह गहरी नींद में वहीं सो गया. 

वहीं, जब रविवार को गांव वालों को चोरी का पता लगा तो गांव में शोर मच गया, जिसके बाद गांव वालों ने युवक से मारपीट करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में नजर आ रहा है कि युवक को पेड़ पर उल्टा लटकार एक शख्स डंडे से पिटाई कर रहा है और वहां खड़े लोग तमाशा बिन बने हुए हैं. इसके साथ ही युवक दर्द से कर्रा रहा है. 

इधर सदर थाने के एएसआई जय सिह का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे.  एक युवक को गांव वालों ने पकड़ कर बैठा रखा था. इस दौरान तालेड़ा थानां पुलिस भी पहुंची और आरोपी युवक तालेड़ा में केबल चोरी के मामले में युवक को पुलिस अपने साथ ले गई है. एएसआई ने पेड़ पर लटकाकर मारपीट करने से साफ इनकार किया है. फिलहाल इस मामले को लेकर जांच की जा रही है. 

Read More
{}{}