Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी जिले में हिंडोली उपखंड क्षेत्र की उमर पंचायत के बासनी गांव से दो दिन से लापता दो ममेरे भाइयों के शव मंगलवार सुबह पुरानी खदान में भरे पानी में तैरते मिले. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: गृह क्लेश के चलते दो मासूम की ली जान, कलयुगी मां गिरफ्तार
पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की सहायता से दोनों बालकों के शव खदान से निकलवाए व हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. हिंडौली थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि 14 वर्षीय अंशुल और 11 वर्षीय दिव्यांश की परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.
ये दोनों खेत से घर जाने की बोलकर निकले थे, लेकिन शाम तक नहीं पहुंचे. मंगलवार सुबह सूचना मिली कि पानी से भरी खदान में बालकों के शव तैर रहे हैं. सिविल डिफेंस के जवानों के साथ पुलिसकर्मियों ने शव निकाले. अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिए. मामले में जांच जारी है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
झालावाड़ जिले के डग कस्बे मे सब्जी मंडी के समीप एक अधेड़ ने हाथ गाड़ी ठेले पर साफी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही डग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में अधेड़ के शव को फंदे से उतारकर डग सामुदायिक अस्पताल लाए.
मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. मृतक भारत सिंह उर्फ भारु कस्बे के बस स्टैंड पर हम्माली का काम करता था. वहीं लोगों का कहना है कि मृतक शराब का आदी था. फिलहाल डग थाना पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है.
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!