trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12112602
Home >>Chittorgargh

ACB action in Chittorgarh : भैंसरोडगढ़ थाने के ASI के खिलाफ 40 हजार की रिश्वत लेने का आरोप, परिवादी ने रिश्वत लेते बनाया था वीडियो

ACB action in Chittorgarh : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में जिले के भैंसरोडगढ़ थाने के एक एएसआई (ASI) प्रेमाराम जाट के खिलाफ रिश्वत लेने के मामलें में मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
ACB action in Chittorgarh : भैंसरोडगढ़ थाने के ASI के खिलाफ 40 हजार की रिश्वत लेने का आरोप, परिवादी ने रिश्वत लेते बनाया था वीडियो
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 15, 2024, 11:04 PM IST
Share

ACB action in Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (ACB) का एक्शन देखने को मिला है. जिसमें चित्तौड़गढ़ एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में जिले के भैंसरोडगढ़ थाने के एक एएसआई (ASI) प्रेमाराम जाट के खिलाफ रिश्वत लेने के मामलें में मुकदमा दर्ज किया है.

चित्तौड़गढ़ एसीबी के एशिनल एसपी (ACB Additional SP) कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि नेगडिया निवासी परिवादी लादूलाल सालवी ने 12 फरवरी को चित्तौड़गढ़ एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट देकर बताया था कि एएसआई पेमाराम जाट की ओर से थाने में दर्ज उसके भांजे पूरणमल सालवी के खिलाफ दर्ज एक मामले में केस को कमजोर करने व सबूत नष्ट करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- Ajmer: साधारण सभा में पार्षद जावेद खान मिठाई के पैकेट में पहुंचे नगदी लेकर, अधिकारियों पर लगाया पैसे लेने का आरोप

बारगेनिंग के बाद एएसआई पेमाराम जाट 40 हजार रुपए लेने को सहमत हुआ। घटना 7 फरवरी की बताई जा रही है, इस दौरान परिवादी लादूलाल सालवी ने एएसआई की ओर से रिश्वत लेते मोबाइल से वीडियो क्लिप बना ली थी जो कि एसीबी कार्यालय में परिवाद के साथ पेश की गई.

एसीबी ने वीडियों क्लिप की पड़ताल करने के बाद आरोपी एएसआई प्रेमाराम जाट के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में पीसी एक्ट प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और मामलें में पड़ताल की जा रही है.

Read More
{}{}