trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12057098
Home >>Chittorgargh

chittorgarh: सांवलियाजी सेठ के भंडार से निकले 08 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए, गिनती जारी

chittorgarh News: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 08 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए. गत दिनांक 10 जनवरी 2024 को भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. 

Advertisement
chittorgarh News
chittorgarh News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 12, 2024, 09:13 PM IST
Share

chittorgarh News: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 08 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए. गत दिनांक 10 जनवरी 2024 को भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. चतुर्दशी को गणना के पहले चरण में 06 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. शेष बची राशि की गणना शुक्रवार को दुसरे चरण में की गई. 

दूसरे चरण की गणना में 02 करोड़ 75 लाख 05 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. दोनों चरणों में की गई गणना में अब तक कुल 08 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. शेष बची राशि की गणना कल शनिवार को की जाएगी.

 शुक्रवार को दूसरे चरण की गणना करने के दौरान श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, मंदिर मंडल बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शम्भू सुथार, सदस्य व कपासन प्रधान भेरुलाल चौधरी, सदस्य भेरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, मण्डफिया थाना प्रभारी शीतल गुर्जर, सम्पदा अधिकारी कालु लाल तेली, हरलाल गूर्जर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Loksabha: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के सभी 25 कोऑर्डिनेटर दिल्ली बुलाए गए, खड़गे लेंगे बैठक

Read More
{}{}