trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12001624
Home >>Chittorgargh

Chittorgarh News: मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बवाल, कश्मीरी छात्रों ने सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड को पीटा, 9 छात्र गिरफ्तार

Chittorgarh Crime : चित्तौड़गढ़ के गंगरार में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर से कश्मीरी छात्रों ने इस बार स्टूडेंट्स के दो गुटों के आपस के झगड़े में कश्मीरी छात्रों के एक गुट ने सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड व कुलानुशासक की धुनाई कर दी.

Advertisement
Chittorgarh News: मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बवाल, कश्मीरी छात्रों ने सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड को पीटा, 9 छात्र गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 08, 2023, 11:53 PM IST
Share

Chittorgarh Crime News: राजस्थान में आए दिन धार्मिक उन्माद से जुड़े मामलों की वजह से विवादों में रहने वाली चित्तौड़गढ़ के गंगरार में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर से कश्मीरी छात्रों के नए कांड की वजह से सुर्खियों में आई है.

इस बार स्टूडेंट्स के दो गुटों के आपस के झगड़े में कश्मीरी छात्रों के एक गुट ने सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड व कुलानुशासक की धुनाई कर दी.

मामला गुरुवार शाम का बताया जा रहा है. जब मैस में खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर भीड़े कश्मीरी छात्रों के दो से समझाईश करना यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट हेड व कुलानुशासक को भारी पड़ गया. कुलानुशासक की ओर से दोनों पक्षों के छात्रों से समझाइश की गई, इससे खफ़ा छात्रों के एक गुट यूनिवर्सिटी में एडमिन ब्लॉक में रजिस्टार कार्यालय के सामने जाकर ही कुलानुशासक से मारपीट कर दी.

ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi की बेटी Urvashi ने भरी हुंकार , कहा- पापा की तरह करणी सेना संभालूंगी, सूरमा मरते नहीं

कुलानुशासक डॉक्टर ऐसार अहमद की ओर से मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ गंगरार थाने में नामजद शिकायत दी गई है. जिसमें बताया गया कि कुलानुशासक होने के नाते उन्हें स्टूडेंट्स को अनुशासन से रहने के निर्देश देने होते है. आपसी झगड़े की वजह से छात्रों से समझाईश की गई थी, जिसकी वजह से छात्रों ने उनसे द्वेषतापूर्ण भाव के चलते मारपीट की.

पुलिस की ओर से मामले में आज आरोपी 9 कश्मीरी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस की ओर से आगे की पड़ताल की जा रही है.

Read More
{}{}