trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12657422
Home >>Chittorgargh

Chittorgarh News: हाई-वोल्टेज तार बना नाबालिग श्रमिक की मौत की वजह, परिजनों ने मांगा इंसाफ

Chittorgarh News: कपासन के बालारडा गांव में सहकारी समिति भवन निर्माण के दौरान करंट लगने से नाबालिग श्रमिक की मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने व्यवस्थापक पर केस दर्ज कर मामला शांत कराया. शव का पोस्टमार्टम कर जांच जारी है.

Advertisement
Chittorgarh News
Chittorgarh News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 23, 2025, 12:42 PM IST
Share

Rajasthan News: गांव बालारडा में सहकारी समिति के निर्माणाधीन भवन पर काम के दौरान करंट लगने से एक नाबालिग श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मामला शांत करवाने के लिए सहकारी समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

काम के दौरान हुआ हादसा
थानाधिकारी रतन सिंह के अनुसार, बालारडा निवासी रतन लाल भील सहकारी समिति के भवन निर्माण में सरिया काटने का काम कर रहा था. इसी दौरान जब उसने सरिया खड़ा किया, तो ऊपर से गुजर रही हाई-वोल्टेज विद्युत लाइन के संपर्क में आने से करंट लग गया. करंट लगते ही वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर मौजूद अन्य श्रमिक उसे गंभीर हालत में कपासन उप-जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुआवजे की मांग पर बवाल
मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. सैकड़ों की संख्या में लोग कपासन थाने पहुंचे और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे. पुलिस और प्रशासन की कई घंटों की समझाइश के बावजूद मामला शांत नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी.

व्यवस्थापक के खिलाफ केस दर्ज
जांच में सामने आया कि मृतक रतन लाल नाबालिग था और व्यवस्थापक किशन लाल जाट उसे जबरन काम पर ले गया था. इस लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज किया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Chittorgarh News: मादक पदार्थों की तस्करी में फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- आशीष माहेश्वरी

Read More
{}{}