Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ शहर के गांधी नगर स्थित एक गार्डन में आयोजित मुस्लिम समुदाय के विवाह सम्मेलन में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने तलवार, सरियों और धारदार हथियारों से हमला कर तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
तीनों युवकों को सिर व शरीर के अलग अलग हिस्सों में गंभीर चोटें आई है. विवाह सम्मेल में मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सांवलियाजी ज़िला अस्पताल पहुंचाया. ज़िला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में तीनों का इलाज किया गया. इलाज के दौरान घायल एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे चित्तौड़गढ़ से उदयपुर रैफर किया गया है.
हमले में घायल युवक फाहरुख का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर डाली एक पोस्ट पर कमेंट किया. कमेंट में आगामी सदर चुनाव में किसी पढ़े लिखे, समझदार व्यक्ति को वोट देकर जिताने की अपील की थी. इसी बात से खफा सदर के चुनाव की दावेदारी की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर फाहरुख को विवाह सम्मलेन कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही घेर कर जानलेवा हमला कर दिया.
इस दौरान बीच बचाव करने आए दो युवकों को भी हमलावरों ने तलवार से हमला कर घायल कर दिया. इतना ही नही, हमले के बाद भी हमलावरों का मन नही भरा और वे ज़िला अस्पताल के गेट तक पहुंच गए और यहां भी एक बार फिर से घायलों से मारपीट की कोशिश की. हालांकि मौके पर जमा भीड़ ने बीच बचाव किया. इस बीच हमलावर मौके से भाग छूटे. इधर मामलें की सूचना मिलते ही सीटी कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.