trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12685161
Home >>Chittorgargh

Chittorgarh News: दादी को अकेला घर में पाकर पोते ने उठाया ये बड़ा कदम, खेत पर गए थे माता-पिता

Chittorgarh News: कपासन क्षेत्र के गांव मुंगाना में एक युवक ने अपने घर पर ही फंदा लगा सुसाइड कर लिया. घर पर उसकी दादी मां थी. सुबह कमलेश के नहीं उठने पर दादी ने कमरे में झांक कर देखा तो वो फंदे पर लटका हुआ था.

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 18, 2025, 05:15 PM IST
Share

Chittorgarh News: कपासन क्षेत्र के गांव मुंगाना में एक युवक ने अपने घर पर ही फंदा लगा सुसाइड कर लिया. घर पर युवक ओर उसकी दादी ही थी. सुबह युवक के कमरे से बाहर नहीं आने पर कमरे में देखा तो फंदे पर लटका मिला.

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरा कर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. प्राथमिक तौर पर सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है. 

एएसआई सुभाष यादव ने बताया कि गांव मुंगाना निवासी कमलेश (21) पुत्र पन्ना लाल सालवी ने आज सुबह अपने कमरे में मफलर से फंदा पर लटका मिला. घर पर उसकी दादी मां थी. सुबह कमलेश के नहीं उठने पर दादी ने कमरे में झांक कर देखा तो वो फंदे पर लटका हुआ था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का कपासन उपजिला अस्पताल लेकर आए. 

मृतक कमलेश के पिता ने इस संबंध में रिपोर्ट दी जिसमें बताया गया कि बीती रात 9 बजे वो और उसकी पत्नी खेत पर रखवाली करने चले गए. पीछे घर पर उसका बेटा कमलेश और कमलेश की दादी थी. रात दस बजे कमलेश अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब कमलेश नहीं उठा तो उसकी दादी ने दरवाजा से अंदर देखा तो कलश छत से मफलर से फंदे पर लटका हुआ था. 

नीचे गैस की टंकी आदि पड़ी हुई थी. दादी के चिल्लाने पर पड़ोसी घर पर आए. सूचना पर पुलिस और मृतक के माता पिता खेत से घर आए. कमलेश को फंदे से उतार कर हॉस्पिटल लाए डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुसाइड क्यों किया इसके कारणों का उनको पता नहीं हैं और नहीं कोई शंका है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया गया कि कमलेश अविवाहित था और 12 वीं तक पढ़ाई की थी और फोटोग्राफी का कार्य करता था. 

Read More
{}{}