trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12176802
Home >>Chittorgargh

Chittorgarh News: BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यक्रम में हंगामा, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट के साथ अभद्रता और धक्का मुक्की

विधायक चंद्रभान सिंह ने भाजपा को समर्थन दे दिया है, हालांकि चित्तौड़गढ़ की भाजपा पार्टी अभी भी दो धड़ो में बटी दिखाई दे रही है.

Advertisement
Chittorgarh News: BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यक्रम में हंगामा, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट के साथ अभद्रता और धक्का मुक्की
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 27, 2024, 07:47 PM IST
Share

Chittorgarh News: विधायक चंद्रभान सिंह ने भाजपा को समर्थन दे दिया है, हालांकि चित्तौड़गढ़ की भाजपा पार्टी अभी भी दो धड़ो में बटी दिखाई दे रही है. इसकी एक बानगी मंगलवार रात को भाजपा की ओर से आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में देखने को मिली.

जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में भाजपाइयों ने चंद्रभान सिंह आक्या गुट में उनके सबसे करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक व भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट को कार्यकर्ताओं ने मंच पर जाने से रोक दिया. जिसके बाद मंच पर खींचतान का माहौल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है और इस घटना को लेकर लोग अलग-अलग कयास लगाए रहे है.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा से मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह का टिकट कटने के बाद वे निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते थे. तब से ही चित्तौड़गढ़ की भाजपा दो धड़ों में बट गई थी. इसके बाद भाजपा ने बगावती नेताओं को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था. हाल ही में निम्बाहेडा विधायक व पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी की पहल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में चंद्रभान सिंह ने गीले शिक़वे दूर कर भाजपा को फिर से समर्थन दे दिया था.

इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में चंद्रभान सिंह आक्या व बद्रीलाल जाट सहित 17 कार्यकर्ताओं को विधिवत पार्टी का उपरणा पहना पर फिर से पार्टी में शामिल किया था.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election : CM भजनलाल शर्मा बोले- यह पब्लिक है सब जानती है, कांग्रेस को ढूंढते रह जाओगे, चुनाव आते ही फैलाती है अफवाह

ईधर होली मिलन समारोह के दौरान हुई दुर्व्यवहार की घटना को लेकर फिलहाल बद्रीलाल जाट कुछ बोलना नही चाहते है. वहीं ये भी माना जा रहा है कि चंद्रभान सिंह के भाजपा को समर्थन देने के बावजूद उनके खेमे के वरिष्ठ कार्यकर्ता से इस तरह का दुर्व्यवहार कहीं न कहीं अंदरखाने चल रही पुरानी अदावत को का असर है, जो जल्द मिटने वाली नही है और इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.

Read More
{}{}