trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12679047
Home >>Chittorgargh

Rajasthan Crime: चित्तौड़गढ़ में कपड़ों के कार्टून में बीच मिली शराब की 196 पेटियां

Rajasthan Crime: चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड की 196 पेटियां जब्त की हैं.

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 12, 2025, 08:07 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड की 196 पेटियां जब्त की हैं.

हरियाणा के तीन आरोपी कंटेनर में कपड़ों के कार्टून की आड़ में शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपी अवैध शराब को हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे. 

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सभी थानाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. 

इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना के नेतृत्व में थाना भदेसर के एएसआई निहाल चंद, सुभाष, गोपाल व सुनील, कांस्टेबल विकास, विजय, रतन सिंह, नरेन्द्र, मुरलीधर, धर्मेंद्र, रामफूल व रामेश्वर द्वारा बुधवार को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली. इस पर चितौडगढ- उदयपुर हाईवे पर सुखवाडा पुलिया के पास नाकाबंदी की गई.  

नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली तो उसमे कपड़ों के कार्टून भरे हुए थे, जिनको हटाकर देखा गया तो कपड़ो के कार्टून के नीचे अवैध हरियाणा मेक की अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड रायल स्टेग, मेक्डोनल्ड, रॉयल चैलेन्जर, ऑल सीजन की कुल 196 पेटियां मिली. इनको नियमानुसार जब्त किया गया और परिवहन मे प्रयुक्त वाहन कंटेनर को जब्त किया गया.

कंटेनर के अंदर कपड़ों के कार्टून भरे हुए थे, जिनके बीच में रखकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी, जो हरियाणा से गुजरात सप्लाई की जानी थी. अवैध शराब और कंटेनर को जब्त कर आरोपी हरियाणा के नांगल मुबारिकपुर थाना नगीना जिला नूह निवासी 23 वर्षीय नसीम पुत्र अब्बास मेव, साकरस थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह निवासी 24 वर्षीय यायाहा पुत्र दीनू मेव व नांगल मुबारिकपुर थाना नगीना जिला नूह निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद साद पुत्र नजीम मेव को गिरफ्तार किए गए. इस मामले को दर्ज कर अनुसंधान जारी है. उक्त कार्रवाई में भदेसर थाने के कांस्टेबल रतन सिंह की विशेष भूमिका रही. 

Read More
{}{}