trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12495494
Home >>Chittorgargh

Shri Sanwaliya Seth: श्री सांवलिया सेठ को भेंट हुआ 460 किलो चांदी व लकड़ी से बना है रथ और पालकी

Sanwaliya Seth Ji: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ को एक भक्त के द्वारा चांदी का बना विशाल रथ भेंट किया. जानकारी के अनुसार, रथ व पालकी का 27 किलो चांदी से निर्माण करवाया गया. 

Advertisement
Shri Sanwaliya Seth
Shri Sanwaliya Seth
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 31, 2024, 08:36 AM IST
Share

Sanwaliya Seth Ji: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ को एक भक्त के द्वारा चांदी का बना विशाल रथ भेंट किया. बता दें कि भगवान श्री सांवलिया सेठ को उनके भक्तों के द्वारा आए दिन सोना और चांदी से निर्मित कई प्रकार की सामग्रियां भेंट की जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः जेब में पटाखा फटने से बच्चे की मौत, जूस पीने और चॉकलेट खाने के लिए मिले थे पैसे

इसी क्रम में गुजरात के एक श्रृद्धालु ने मंगलवार को धनतेरस के पावन पर्व पर सांवलियाजी पहुंचकर 460 किलो चांदी व लकड़ी से बना यह रथ भगवान श्री सांवलिया सेठ को भेंट किया. श्रृद्धालु के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रथ व पालकी में 27 किलो चांदी से इस रथ का निर्माण करवाया गया. 

भगवान श्री सांवलिया सेठ के विशाल तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेले में मंदिर मंडल की वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार, एकादशी को चांदी की रथ में ठाकुरजी के बाल स्वरूप को विराजित कर नगर भ्रमण करवाया जाता है. साथ ही वर्ष भर में आने वाली प्रत्येक बड़ी एकादशियों को भी ठाकुरजी की नगर में शोभायात्रा निकलती है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कब से पड़ेगी कंपकपाने वाली ठंड

श्रृद्धालु के द्वारा इन शोभायात्राओं के लिए चांदी का रथ व पालकी भगवान श्री सांवलिया सेठ को भेंट किया गया. श्रृद्धालु ने यह चांदी का रथ व पालकी भेंट कर भेंट की रसीद प्राप्त की. 

इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की परंपरा के अनुसार, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, पूर्व सदस्य भैरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर सहित मंदिर मंडल के अधिकारियों ने भेंट कर्ता श्रृद्धालु को ऊपरना पहना कर और भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद व छवि भेंट कर स्वागत किया.  

Read More
{}{}