Amazing Love Story: राजस्थान में प्रेम नगरी के नाम से मशहूर चूरू में अक्सर प्रेम प्रसंग के हर रोज नए-नए मामले सामने आते हैं. जहां कहीं प्रेमी युगल की जाती रोड़ा बन जाती है, तो कहीं कुछ ऐसे में प्रेम करने वाले प्रेमी युगल घर से भागकर शादी रचा लेते हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: सरकारी मैडम के गुमान ने लोको पायलट पति की ली जान, सुसाइड नोट में...
ठीक ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है. जहां एक ट्रक ड्राइवर पति अपनी ही पत्नी को गदर फिल्म के तारा सिंह की तरह भगाकर SP दफ्तर पहुंच जाता है और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाता है.
शख्स अपनी और अपनी पत्नी की जान को खतरा बताकर एसपी से प्रोटेक्शन मांग रहा है. एसपी दफ्तर पहुंचे इस अजीबो-गरीब मामले को सुन एक बार सभी दंग रह गए, लेकिन बाद में जब पता चला तो वहां मौके पर खड़े लोग भी हैरान रह गए.
जेतसिसरिया गाजुसर निवासी 32 वर्षीय प्रभु सिंह ने बताया कि उसकी शादी साल 2022 में चोरड़िया राजासर निवासी 36 वर्षीय मंजू कवर से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही छोटी, मोटी बातों को लेकर हुई बातचीत के बाद उसके पीहर पक्ष के लोगों ने उसे दबाव में लेकर उसे उसके पति प्रभु सिंह से तलाक दिलवा दिया और उसे डरा धमका दिया.
लेकिन प्रभु सिंह के प्रति उसकी चाहत कम ना हुई और दोनों फोन पर एक दूसरे से बातचीत करने लगे और 11 मार्च को घर से भाग निकले और जब मंजू कवर के परिजनों ने धमकी दी थी, तो दोनों पहुंच गए SP दफ्तर पहुंचकर SP से सुरक्षा की गुहार लगाने.
एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसके भाई अब उनका पीछा कर रहे है और प्रभु सिंह के साथ रहने से वह नाखुश है, जबकि वह प्रभु सिंह के साथ अब अपना जीवन जीना चाहती है, लेकिन उसके परिजन उसका घर नहीं बसने देना चाहते हैं. SP को दिए परिवाद के बाद भानीपुरा पुलिस चूरू पहुंची और पीड़िता के बयान लेने की कारवाई की.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!