trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12677368
Home >>Churu

Amazing Love Story: चूरू के ड्राइवर को दिल दे बैठी जम्मू की डॉक्टर रिजवाना, मां-बाप को भूल राजस्थान पुलिस से मांगी मदद

Amazing Love Story: राजस्थान के चूरू में सरदारशहर के 27 वर्षीय रफीक खान और जम्मू कश्मीर की 24 वर्षीय रिजवाना अख्तर की प्रेम कहानी खूब चर्चा में है. 8 महीने तक फोन पर चली बातचीत के बाद दोनों ने अपने प्यार को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली.   

Advertisement
Amazing Love Story
Amazing Love Story
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 11, 2025, 04:31 PM IST
Share

Amazing Love Story: दुनिया में प्यार के लिए मर मिटने वालों की कमी नहीं है. बात जब वजूद और प्यार को साबित कर दिखाने की आए तो प्रेमी हर तूफान का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं. फिर चाहे महाभारत के युद्ध की तरह सामने परिवार वाले ही क्यों ना खड़े हों. 

यह भी पढ़ें- Jaipur: जेडीए के इंजीनियर के ठिकानों पर ACB एक्शन, मशीन से हो रही नोटों की गिनती

उस समय लक्ष्य एक ही होता है वो होता है मंजिल को पाना... प्यार के इस जुनून में कई प्रेमी जोड़े खौफनाक मौत के शिकार भी हुए हैं और बिछड़े भी हैं और असहनीय जख्म भी झेले हैं, लेकिन प्यार की ये जुनूनी कहानियां फिर भी बदस्तूर जारी है. ऐसी ही एक संघर्ष भरे प्यार की कहानी है सरदारशहर के 27 वर्षीय रफीक खान और जम्मू कश्मीर की 24 वर्षीय रिजवाना अख्तर की.

जम्मू कश्मीर की रिजवाना अख्तर के अनुसार करीब 8 महीने पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए सरदारशहर के रफीक खान से हुई. दोनों आपस में बात करने लगे और धीरे-धीरे एक दूसरे ने अपने प्यार का इजहार किया. 8 महीने तक फोन पर चली बातचीत के बाद दोनों ने अपने प्यार को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली. 

करीब महीने भर पहले रिजवाना अख्तर बिना बताए अपने घर से निकल गई और जम्मू कश्मीर से ट्रेन में बैठकर दिल्ली आ पहुंची. इधर सरदारशहर का रफीक खान रिजवाना अख्तर को दिल्ली से सरदारशहर ले आया. दोनों ने मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शादी रचा ली. 

उधर रिजवाना अख्तर के घर वालों को रिजवाना का यह फैसला पसंद नहीं आया और वह जम्मू कश्मीर की पुलिस लेकर सरदारशहर आ गए. रिजवाना अख्तर के लाख मना करने के बाद भी जम्मू कश्मीर पुलिस कानूनी नियमों का हवाला देते हुए जबरदस्ती उसे अपने साथ वापस जम्मू कश्मीर लेकर चली गई.

वहां जाने के बाद रफीक खान का रिजवाना अख्तर से कोई संपर्क नहीं हुआ, तो रफीक खान ने एडवोकेट युसूफ खान से मिलकर रिजवाना को वापस सरदारशहर लाने के लिए सर्च वारंट जारी करवाया. जब सरदारशहर पुलिस रिजवाना अख्तर को लाने के लिए जम्मू कश्मीर पहुंची, तो परिजनों के सामने रिजवाना अख्तर ने यहां पर आने से मना कर दिया. 

थोड़े दिन बाद रिजवाना अख्तर और रफीक खान की फिर मोबाइल पर बात हुई, तो रिजवाना अख्तर ने रफीक खान को बताया कि घर वालों ने उसे यहां पर बंधक बनाकर रखा है और रिजवान ने वीडियो के जरिए सरदारशहर एसडीएम और चुरू एसपी से गुहार लगाई. 

एडवोकेट युसूफ खान ने एक बार फिर सर्च वारंट जारी करवाया और सरदारशहर पुलिस इस बार रिजवाना अख्तर को लेकर सरदारशहर आ गई और एसडीएम कार्यालय में रिजवाना अख्तर को पेश किया गया, तो रिजवाना अख्तर ने कहा कि अब वह अपना पूरा जीवन सरदारशहर के रफीक खान के साथ बिताना चाहती है.

रिजवाना अख्तर ने कहा कि हमने साथ जीने मरने के वादे किए हैं और यह वादा अंतिम सांस तक निभाएंगे. रफीक खान ने बताया कि वह 12वीं पास है और ड्राइवरी का काम करता है और रिजवान अख्तर पूर्व में एयर होस्टेस रह चुकी है और रिजवाना अख्तर ने पीएचडी कर रखी है और वह डॉक्टर भी है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}