Churu Accident News: राजस्थान के चूरू जिले के एनएच 52 ऊंटवालिया के पास एक बाइक सहित तीन वाहनों की भिड़ंत हुई. इस दौरान बाइक सवार युवक सहित दो की मौत हो गई, जबकि दोनों कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
मृतक बाइक सवार चूरू जिले के गांव घंटेल की स्कूल में एलडीसी था, जो अपने गांव बिसाऊ से घंटेल जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया.
वहीं, हादसे में इको कार में सवार सीकर के रामनगर निवासी 75 वर्षीय रेशम क़वर की उपचार के दौरान मौत हो गई. सभी घायलों को राजकीय भारतीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि बिसाऊ निवासी बरकत अली खान अपनी बाइक पर सवार होकर घंटेल की सरकारी स्कूल में जा रहा था. लेकिन एनएच 52 ऊंटवालिया के पास एक स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी और फिर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी इको कार से टकरा गई.
इस हादसे में बाइक सवार एलडीसी 45 वर्षीय बरकत अली खान की भी मौत हो गई, जबकि कार और स्कॉर्पियो में सवार करीब 6 लोग घायल हो गए. बहरहाल घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है और मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द करेगी.
वहीं, विराटनगर थाना क्षेत्र के बीलवाड़ी में सड़क मार्ग पर पालड़ी तिराए के निकट मंगलवार शाम को बाइक और पिकअप की टक्कर में बाइक सवार दो जने घायल हो गए. सूचना पर मैड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 108 एम्बुलेंस एवं विराटनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर होने पर अन्यत्र रेफर कर दिया.
एंबुलेंस चालक अमर सिंह मीणा ने बताया कि मैड बीलवाड़ी सड़क मार्ग पर पालड़ी तिराए के निकट नवरंगपुरा से मैड की ओर आ रहा था. वहीं, बाइक सवार की मैड की ओर से जा रही एक लहसुन से भरी पिकअप से आमने-सामने की टक्कर हो गई.
घटना में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. वहीं पिकअप पलट गई. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैड पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ढाणी मिलता राम वाली तन मैड निवासी मूलचंद को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, अन्य बाइक सवार प्रकाश चंद धानका की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया. घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों के भीड़ उमड़ पड़ी. पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.