Churu Accident News: राजस्थान में चूरू जिले के रतनगढ़ में देर रात NH-11 पर स्लीपर बस एवं कंटेनर की टक्कर में स्लीपर बस में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर से जयपुर जा रही स्लीपर बस नेशनल हाईवे-11 पर टीडियासर टोल से एक किलोमीटर पहले ही सामने से आ रहे कंटेनर से भिड़ंत हो गई.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा का भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- मेरा फोन रिकॉर्ड...
भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस में सवार करीब 30 लोग घायल हो गए. हादसे में कंटेनर चालक व खलासी कंटेनर के केबिन में ही फंस गए. जिन्हें 2 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन के द्वारा केबिन को तोड़कर बाहर निकाला गया. घायलों को टोल की एंबुलेंस व निजी संसाधनों के द्वारा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राइका की टीम ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया.
जहां पर चिकित्सकों ने करीब दो दर्जन लोगों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस दौरान मौके पर एवं राजकीय चिकित्सालय में अफरा-तफरी व चीख पुकार निकल गई. घटना की सूचना के बाद डीएसपी अनिल कुमार वर्मा एवं रतनगढ़ पुलिस थाने की टीम भी मौके पर पहुंचे.
जहां पर उन्होंने घायलों से मामले की जानकारी ली. घटना करीब 2 बजे की बताई जा रही है. कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका, जुगराज सामरिया व संदीप सिंह भोजासर घायलों को भर्ती व रेफर करवाने में मदद की. हादसे का कारण स्लीपर बस चालक को नींद आना बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: युवक ने अचानक कमरे का गेट किया बंद, मां दरवाजे पर लगाती रही आवाज...