trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12241410
Home >>Churu

Churu Crime News:पत्नी को बेहोश कर दोस्त से रेप करता था हैवान पति, देवर और ससुर ने भी नोचा जिस्म

Churu Crime News:राजस्थान के चुरू जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है.यहां पर ससुर और बहु,देवर और भाभी के रिश्ते के शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है.यहां इन सभी पवित्र रिश्तों का कतल किया गया है.

Advertisement
Churu Crime News
Churu Crime News
Anuj Singh|Updated: May 09, 2024, 08:32 PM IST
Share

Churu Crime News:राजस्थान के चुरू जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है.यहां पर ससुर और बहु,देवर और भाभी के रिश्ते के शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है.यहां इन सभी पवित्र रिश्तों का कतल किया गया है.

चुरू जिले में एक विवाहित ने पुलिस में अपने पति,देवर और ससुर के साथ-साथ 8 अन्य लोगों के खिलाफ रेप का मामल दर्ज कराया है.यहां पूरा मामला चुरू के सांडवा थाने का है,जिसके बाद से ही सांडवा थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

अवैध संबंध
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,पिड़िता ने अपने रिपोर्ट में बाताया है कि वह अपने ससुराल में रह रही है.पिड़िता ने यह आरोप लगाया है कि पति को कोई नशीला पर्दात देता था और उसे अपने दोस्तों को सौंप देता था.वहीं विवाहित ने बताया है कि कई बार तो उसके साथ उसके ससुर ने भी संबंध बनाया है.देवर ने भी जब मन किया,तब उसके साथ दरिदंगी की.

दोस्तों के हवाले 
विवाहित ने  पुलिस को बताया कि उसके चार बच्चे हैं.जिनमें तीन बेटे और 1 बेटी है.जो अपने  नाना के घर रह रहे हैं.पीड़िता ने बताया की जब पति ने उसको ऐसा करने को कहा,तो उसने साफ-साफ इनकार कर दिया,जिसके बाद पति ने चाकू से गला काटने की उसे कोशिश की और अपने दोस्तों के हवाले कर दिया.

अननेचुरल सेक्स
विवाहित ने बताया की कई बार पति के दोस्तों ने उसके साथ ऐसी-ऐसी दरिंदगी की,जो  अननेचुरल सेक्स था.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इन सभी चीजों से परेशान होकर वह अपने पिता के घर लौट आई.जिसके बाद से ही पति और अन्य सभी लोग विवाहित के भाई को मारने की कोशीश कर रहे है.पीड़िता के बयान के पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें:डॉ.सुधीर भंडारी ने RUHS VC पद से इस्तीफा,जल्द होगी नए कार्यवाहक VC की नियुक्ति

Read More
{}{}