trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12004076
Home >>Churu

Churu: पिता-पुत्र के बीच हुए झगड़े में पिता की हुई मौत

Churu news: सरदारशहर उपखंड के भानीपुरा थाना क्षेत्र के बादड़िया गांव में शनिवार और रविवार मध्य रात्रि को किसी बात को लेकर पिता पुत्र में झगड़ा हो गया . रविवार शाम को राजकीय अस्पताल पहुंची.  

Advertisement
fight
fight
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 10, 2023, 08:44 PM IST
Share

Churu news: सरदारशहर उपखंड के भानीपुरा थाना क्षेत्र के बादड़िया गांव में शनिवार और रविवार मध्य रात्रि को किसी बात को लेकर पिता पुत्र में झगड़ा हो गया, झगड़े में गंभीर रूप से घायल पिता को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर रविवार को पिता की मौत हो गई, रविवार शाम को राजकीय अस्पताल पहुंची.

पिता की मौत हो गई

 भानीपुरा पुलिस के थाना अधिकारी गौरव खिड़िया के नेतृत्व में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया, भानीपुरा थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के बड़े भाई बादड़िया निवासी प्रभुनाथ पुत्र तेजनाथ सिद्ध ने रिपोर्ट दी है कि शनिवार और रविवार मध्य रात्रि को मैं अपने खेत में सो रहा था.

मध्य रात्रि को आपस में झगड़ रहे थे

 अचानक करीब रात्रि डेढ़ बजे शोर सुनाई दिया तो मैं मेरे भाई रेवंतनाथ के खेत में गया तो मेरा भाई रेवंतनाथ और रेवंतनाथ का पुत्र शंकरनाथ आपस में झगड़ रहे थे, मैंने बीच बचाव किया और मेरे भाई व भतीजे को फोन करके बुलाया और मेरे भाई रेवंतनाथ को गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल लेकर आए और भर्ती करवाया.

भाई ने दर्ज कराया मामला 

 जहां इलाज के दौरान मेरे भाई रेवतनाथ उम्र 50 साल की मृत्यु हो गई. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इस बात की जानकारी रिपोर्ट में नहीं दी गई है. वही भानीपुरा पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के बताया है की भानीपुरा निवासी प्रभुनाथ ने पुलिस को रिपोर्ट दिया है की उनके छोटे भाई  रेवंतनाथ का उसके बेटे से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. 

झगड़े में शंकरनाथ ( पुत्र) ने रेवंतनाथ पर हमला कर दिया.  रेवंतनाथ  रात्रि में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सुबह उसे मृत घोसित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:कराना के बाईपास रोड स्थित आरओबी पर ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्रगंभीर रूप से घायल

Read More
{}{}