trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12498592
Home >>Churu

Churu News: दिवाली पर चुरू के मदरसे में 11 साल के मासूम के साथ घिनोना कांड, बिगड़ी तबियत, तो गंदी बात की हुई पुष्टि

राजस्थान के चुरू से रिश्तों को शर्मशार कर देने वाली मामला सामने आया है, जहां एक मदरसे में 11 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म किया गया. बच्चे की तबीयत खराब होने पर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Churu News: दिवाली पर चुरू के मदरसे में 11 साल के मासूम के साथ घिनोना कांड, बिगड़ी तबियत, तो गंदी बात की हुई पुष्टि
Ansh Raj|Updated: Nov 03, 2024, 09:26 AM IST
Share
Churu News: राजस्थान के चुरू से रिश्तों को शर्मशार कर देने वाली मामला सामने आया है, जहां एक मदरसे में 11 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म किया गया. बच्चे की तबीयत खराब होने पर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित बालक नागौर जिले का रहने वाला है, जो जून 2024 में मदरसे में पढ़ने आया था. पीड़ित के नाना ने 31 अक्टूबर को महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.
 
मदरसे में 11 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म 
चुरू में एक मदरसे में 11 वर्षीय बालक के साथ हुए कुकर्म के मामले में पुलिस ने मदरसे के देखरेखकर्ता शाहरुख कायमखानी को गिरफ्तार किया. पीड़ित बालक के नाना ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका नाती जून से मदरसे में पढ़ रहा था, लेकिन पिछले दिनों से बीमार रहने लगा था. छुट्टियों में घर आने पर डॉक्टर्स को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डीएसपी सुनील झाझड़िया ने मामले की पुष्टि की.
 
 
 
 
 
 
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बालक ने परिवार के लोगों को अपने उदास रहने के कारण के बारे में बताया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. मदरसे की देखरेख करने वाले शाहरुख कायमखानी को भी इस बारे में बताया गया था, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की. दोनों मुख्य आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.
 
 
चुरू में मदरसे में 11 वर्षीय बालक के साथ हुए कुकर्म के मामले में पुलिस ने पीड़ित के नाना की रिपोर्ट पर पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने मदरसे के देखरेखकर्ता शाहरुख कायमखानी को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ साजिश में शामिल होने और अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए बालक के मामले को छुपाए रखने का आरोप है.
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}