Rajasthan News: राजस्थान के चूरू के सरदारशहर के मालसर फांटा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है, साथ ही ट्रक और उसके चालक की पहचान करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घटना को लेकर मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है.
ट्रक की तेज गति और चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
भानीपुरा पुलिस थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पल्लू तहसील के लाढम निवासी किशनाराम पुत्र चीमनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है कि शनिवार को हम हमारे गांव से नैनासर बारात में आए हुए थे, बारात से वापस हमारे गांव की ओर जा रहे थे. मेरा लड़का 24 वर्षीय सुभाष कुमार मेघवाल व उसके साथ हमारे ही गांव का 25 वर्षीय तिलोकाराम पुत्र मनीराम नायक बाइक पर आगे आगे चल रहे थे, तभी भोजरासर से आगे मालसर फांटा के पास शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे सामने से आ रहे एक ट्रक के चालक ने ट्रक को तेजगति और लापरवाही से चलाते हुए सही दिशा में चल रही बाइक को टक्कर मार दी.
गंभीर चोट होने की वजह से दोनों की मौत
हादसे में सुभाष कुमार मेघवाल और तिलोकाराम नायक दोनों गंभीर घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए निजी वाहन की सहायता से राजकीय अस्पताल लेकर आए, जहां पर गंभीर चोट होने की वजह से दोनों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्टर- नवरतन-प्रजापत
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पड़ोसन के प्यार में 'पागल' अधेड़, 4-5 साल चला अफेयर, फिर...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!