trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12689110
Home >>Churu

Churu Dog Attack: 2 साल के मासूम पर झपटा कुत्ता, बचाने गए बहन और भाई पर भी किया हमला

Churu dog attack: चूरू जिले के राजपुरा गांव में आवारा कुत्ते ने तीन बच्चों पर हमला कर दिया. हमले में दो वर्षीय अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सोनू और आर्यन को भी चोटें आईं. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुत्ते को मार दिया. घायल बच्चों को डीबी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

Advertisement
AI Photo
AI Photo
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 21, 2025, 09:55 PM IST
Share

Rajasthan News: चूरू जिले के राजपुरा गांव में घर के सामने दुकान से सामान लेने जा रहे तीन भाई बहनों पर कुत्ते ने हमला कर दिया. हमले में दो वर्षीय अरमान के मुंह पर गहरा जख्म हो गया. रोने की आवाज सुनकर अरमान के पीछे आ रही 21 वर्षीय बहन सोनू ने दौड़कर अपने चचेरे भाई अरमान को कुत्ते से छुड़ाया. तभी कुत्ते ने सोनू व उसके भाई तीन वर्षीय आर्यन पर भी हमला कर उनको काट लिया. तीनों भाई बहनों के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे, जिन्होंने तीनों को कुत्ते से अलग किया. तीनों भाई बहनों पर हमला करने से आक्रोषित परिजन व ग्रामीणों ने कुत्ते को जान से मार दिया. 

परिवार के लोगों ने लहूलुहान हालत में दो वर्षीय अरमान, सोनू व आर्यन को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका ईलाज किया. सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने अरमान की गंभीर स्थिति देखकर उसे आईसीयू में भर्ती कर ईलाज शुरू करने के निर्देश दिए. 

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में राजपुरा निवासी 21 वर्षीय सोनू ने बताया कि शुक्रवार शाम छोटा भाई तीन वर्षीय आर्यन, चचेरा भाई दो वर्षीय अरमान घर के सामने बनी दुकान से कोई सामान लेने गए थे. उनके साथ सोनू भी गई थी. अरमान और आर्यन दोनों आगे आगे दौड़ रहे थे. सोनू दोनों की आवाज देकर धीरे चलने और रोकने की बात कह रही थी, तभी गांव की गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्ते ने अरमान पर हमला करते हुए उसके मुंह पर झपटा मारकर उसको घायल कर दिया.

अरमान को छुड़ाने जाने पर कुत्ते ने सोनू व आर्यन पर भी हमला कर उनको काट लिया. रोने व चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे. डंडा मारकर कुत्ते को दूर भगाया. तीनों बच्चों को लहूलुहान हालत में देखकर आक्रोषित ग्रामीणों व परिजनों ने कुत्ते को मार दिया. वहीं तीनों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उनका ईलाज किया. फिलहाल, डॉक्टर्स ने अरमान को भर्ती कर सोनू व आर्यन को छुट्टी दे दी. 

रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: कंप्यूटर क्लास जा रही नाबालिग का किया अपहरण, फिर हरिद्वार ले जाकर..

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}