trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12693817
Home >>Churu

Churu News: दलित समाज ने न्याय की मांग को लेकर किया जयपुर पैदल कूच, सुजानगढ़ SSP ने की समझाइश

Churu News: चूरू जिले में सांडवा क्षेत्र में दलित समाज ने न्याय की मांग को लेकर सांडवा पुलिस थाना के ईयारा गांव से जयपुर के लिए महिलाएं एवं पुरुष सहित सैकड़ों लोगों ने पैदल कूच शुरू किया.  

Advertisement
Churu News
Churu News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 25, 2025, 03:48 PM IST
Share

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में सांडवा क्षेत्र में दलित समाज ने न्याय की मांग को लेकर सांडवा पुलिस थाना के ईयारा गांव से जयपुर के लिए महिलाएं एवं पुरुष सहित सैकड़ों लोगों ने पैदल कूच शुरू किया. देर शाम पैदल कूच यात्रा सांडवा पुलिस थाना पहुंची. 

यह भी पढ़ें- Bhankrota Flyover: भांकरोटा फ्लाईओवर ट्रैफिक चालू, जयपुर के लोगों की खुली किस्मत

सांडवा थाना क्षेत्र में गांव ईन्यारा में करीब 6 महीने पूर्व मृतक राजूराम मेघवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव के मामले में अब तक कोई खुलासा नहीं होने से दलित समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों की राजनितिक पहुंच होने के कारण पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है. मृतक परिजनों द्वारा पुलिस पर मामले को दबाने के प्रयास के आरोप लगाए. 

परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस थाने में करीब 6 माह पूर्व मामला दर्ज करवाया था, जिसमें न्याय की मांग को लेकर भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नोसरिया, प्रदेश महासचिव राज कताला, जिला अध्यक्ष मंशीराम मेघवाल, जिला अध्यक्ष जालु बोध के नेतृत्व में जयपुर कूच शुरू करने का निर्णय लिया है. 

रैली सांडवा पुलिस थाना पहुंची, तो DSP प्रह्लादराय ने वार्ता कर समझाइस की. इस दौरान मृतक के परिजन धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते रहे. इस दौरान हुई पहले दौर की वार्ता विफल रही. इसके बाद सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार सांडवा थाने पहुंचे और परिजनों से समझाइस का प्रयास किया. 

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल से करीब आधा घंटा वार्ता चली, जिसमें पीड़ितों की जो जायज मांगें थी वो मान ली गई. इसके बाद समाज के लोगों द्वारा जयपुर कूच का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इस दौरान दलित समाज द्वारा दो अन्य मुकदमे में भी शीघ्र कार्रवाई का एसएसपी ने अश्वासन दिया है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}