Churu News : जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव लधासर के रहने वाले बीएसएफ बटालियन 103 के 47 वर्षीय हवलदार की मणिपुर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. हवलदार गोविंदसिंह की पार्थिव देह गुरुवार को सेना के ट्रक में पैतृक गांव में पहुंची.
जहां गुरूवार दोपहर पार्थिव देह का राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. पार्थिव देह को हवलदार के बड़े बेटे अभिषेक सिंह ने मुखाग्नि दी. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जो शहर से शुरू होकर गांव के मुक्तिधाम में जाकर संपन्न हुई.
बटालियन के जवानों ने पार्थिव देह को सलामी देते हुए हवाई फायर किए. इससे पूर्व पुलिस प्रशासन ने थाने में हवलदार गोविंदसिंह की पार्थिव देह को सलामी दी. इस मौके पर तहसीलदार गिरधारीसिंह, सीआई सुभाष बिजारणियां, भाजपा नेता भागीरथसिंह राठौड़ व पवनसिंह राठौड़ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. जिन्होंने पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. तिरंगा यात्रा में गांव के लोगों ने देश भक्ति नारे लगाये.