Churu News: सादुलपुर शहर में शिक्षण संस्थाओं तथा आबाद बस्ती के बीच चल रहे शराब ठेके को हटाने की मांग कर सैकड़ो लोगों ने आक्रोश जताया. एसडीएम को लिखित शिकायत की है. लोगों ने बताया कि शराब ठेके के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है तथा भावी पीढ़ियों के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है.
अनेकों शिकायतों के बावजूद अस्थाई रूप से चल रहे ठेके को संबंधित विभाग तथा प्रशासन की ओर से हटाने की कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसके कारण मोहल्ले के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. वार्ड संख्या 31 के निवासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 31 में शहर की वर्षों पुरानी नेहरू बाल मंदिर शिक्षण संस्थान तथा रुक्मिणी देवी बालिका स्कूल के पास आबाद बस्ती में एक शराब ठेका चलाया जा रहा है.
आम प्रमुख रास्ते पर दिन भर अनेक प्रमुख मोहल्ले के लोगों सहित स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों तथा महिलाओं का आवागमन बना रहता है. शराब ठेके पर शराब खरीदने और पीने तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशेष कर महिलाओं और बालिकाओं को तो रोज शर्मसार होना पड़ता है.
वहीं नाम विरुद्ध ठेके का संचालन हो रहा है. हर समय अनहोनी घटना की आशंका बनी रहती है शराब ठेके पर शराब पीने वाले लोग आपस में लड़ते हैं. आम रास्ते में आने जाने लोगों को बदतमीजी करते हैं. इस प्रकार से अवैध तरीके से आबाद बस्ती में शराब ठेका चलाना और वहां पर लोगों को बैठाकर शराब पिलाने से लोगों को जीना दुबर हो गया है.
जबकि नियम यह है कि किसी भी प्रकार का शराब ठेका शिक्षण संस्थान और आबादी बस्ती में नहीं चलाया जा सकता है. इस प्रकार की घटनाओं से आम लोगों में भारी रोष व्याप्त है. कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.