trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12668067
Home >>Churu

Churu News: बंदोरी के दौरान मस्जिद के पास DJ बजाने को लेकर दो सुमदाय के बीच हुई लड़ाई

Churu News:  राजस्थान चूरू जिले के राजलदेसर कस्बे में रविवार रात्रि को दो समुदायों के बीच बंदोरी में डीजे बंद करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद और झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 03, 2025, 07:57 PM IST
Share

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर कस्बे में रविवार रात्रि को दो समुदायों के बीच बंदोरी में डीजे बंद करने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान आपसी विवाद में समुदाय विशेष के लोगो ने जान से मारने की धमकी दे डाली. विवाद और झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में एकपक्ष के मोतीलाल खटीक  वार्ड नं 28 ने उपस्थित होकर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि रविवार रात्रि को  9.15 बजे मेरे भतीजे मुकेश खटीक की शादी की बंदोरी निकली और बंदोरी 9.50 से 10 के बीच धोबियों की मस्जिद के पास गुजर रही थी.

तभी अचानक धोबी मस्जिद एवं आसपास के घरो से आबिद, खालिद, रहिस, वसिम, समीर बगड, नूर मोहम्मद, सोयल, शोयब बगड, रिजवान, रईस व समीर खत्री, शोयब खत्री, आदिल धोबी, मुसलिम, कैफ , सिमो ,जाबिद , सरूफ, साजिद तालिब सहित अन्यों ने एक राय होकर मस्जिद के पास डीजे नहीं बजाने कि बात लेकर जाति सूचक गालियां दी. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया. अनिल कुमार  पुलिस उपअधीक्षक रतनगढ़ द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया. 

मामले के बाद आज आपसी सौहार्द पुर्वक वातावरण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बा राजलदेसर में पुलिस जाब्ता द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें सुजानगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, रतनगढ़ पुलिस उप अधीक्षक अनिल कुमार, राजलदेसर थानाप्रभारी कमलेश सैनी मौजूद रहे. 

वहीं, बानसूर के हरसौरा थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक हाथ में छूरा लेकर छिपारी-बोड़ी कोठी की तरफ से हरसौरा की ओर आ रहा है. 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तलाशी के दौरान हमीरपुर निवासी प्रीतम मीणा को पकड़ा गया. आरोपी के पास से एक धारदार छूरा बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रीतम के खिलाफ हरसौरा थाने में पहले से ही 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है. 

Read More
{}{}