Churu News: जिले के साण्डवा पुलिस थाना क्षेत्र में देर रात्रि दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में एक कि मौत हो गई. पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर सांडवा थानाधिकारी करतारसिंह समेत जाब्ते ने घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली.
थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि स्टेट हाइवे 20 पर तेहनदेसर टोल व इयारा केम्प के बीच दो बाइक की आपस मे टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति कि मौके पर मौत हो गई. वहीं पांच घायल हुए, जिनमें तीन घायल को जसरासर हॉस्पिटल व दो घायलों को साँड़वा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
घायल 26 वर्षीय सुरेन्द्रसिंह राजपूत, 27 वर्षीय ओमसिंह राजपूत, 26 वर्षीय नंदूसिंह राजपूत निवासी कातर छोटी व 17 वर्षीय भाकरसिँह राजपूत निवासी नोखड़ा व जगदीश मेघवाल निवासी सडु का बीकानेर के PBM मे ट्रॉमा सेंटर मे इलाज चल रहा है. घायलों के सर व पैर मे चौट बताई जा रहीं है.
मृतक 25वर्षीय सांवरमल मेघवाल निवासी सोनियासार उदयकरनौतान का है, जिसका शव साण्डवा की सरकारी अस्पताल की मौर्चरी मे रखवाया हुआ. अब मृतक के परिजन थाने पहुंचे है और शव का पोस्ट मार्टम करवाया जायेगा. मृतक व जगदीश सडु से ईयारा केंप की तरफ आ रहे थे और राजपूत परिवार के चारों युवक ईयारा केंप से कातर छोटी की तरफ जा रहे थे. दोनों बाइके इतनी तेज थी की हादसे के बाद घायल दूर दूर तक उछल गए. मृतक के पिता पूसाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस जाँच मे जुटी.