Churu News:राजस्थान के सादुलपुर के निकटवर्ती गांव ढ़ढाल लेखु में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने अवैध पेयजल कनेक्शन काटने के लिए गए कनिष्ठ अभियंता तथा कार्मिकों के साथ धक्का मुक्की करने,तथा देशी कट्टे से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वहीं गर्मी के आहट के साथ ही पानी संकट के चलते जलदाय विभाग के अधिकारियों के सामने भी परेशानियां खड़ी होने लगी है तथा ग्रामीणों के रोष का भी सामना करना पड़ रहा है.
इस संबंध में थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझड़िया ने बताया कि मनोज कुमार जाति रेगर उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 27 सादुलपुर हाल कनिष्ठ अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिला उपखंड सादुलपुर ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि मुख्य अभियंता शहरी एवं एनआर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा स्थानीय अधिकारियों के आदेश अनुसार शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चित विस्तृत दिशा निर्देश तथा पेयजल सप्लाई सुचारु करने और पाइपलाइन पर अवैध जल संबंधों को काटने, नियमित करने के संबंध में निर्देशित आदेश की पालना में गांव ढ़ढाल क्लस्टर के अधीन गांव ढ़ढाल लेखू में पेयजल आपूर्ति निरीक्षण के लिए 23 अप्रैल 2024 को गए थे.
तभी निरीक्षण के दौरान गांव के ही द्वारका प्रसाद शर्मा सहित कुछ असामाजिक तत्वों ने पेयजल सप्लाई निरीक्षण करते समय राज कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए उसके साथ अभद्रता की. दर्ज मामले में बताया कि आरोपी द्वारका प्रसाद ने लगभग 5-7 दिन पहले भी दूरभाष पर अभद्रता करते हुए गांव में नहीं आने की धमकी दी थी.
कनिष्ठ अभियंता ने दर्ज मामले में बताया कि आरोपी ने बाल ऑपरेट करने की चाबी को अपने साथ ले जाते हुए जाति सूचक गालियां निकाली तथा देसी कट्टे से जान से मारने की धमकी दी . तथा अन्य लोगो के साथ धक्का मुक्की जैसी वारदात को अंजाम दिया. तथा द्वारका प्रसाद तथा अन्य द्वारा बाल ऑपरेट करने की चाबी को अपने साथ ले जाने की वजह से गांव नरवासी, गुलपुरा, ढ़ढाल शेरा, ढ़ढाल चेना, ढ़ढाल खेता तथा ख्याली गांव क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई.
दर्ज मामले में बताया कि आरोपी द्वारका प्रसाद शर्मा जाति ब्राह्मण व अन्य ने राज कार्य में बाधा उत्पन्न की है पुलिस ने राज कार्य में बाधा पहचाने तथा अवैध हथियार से डराने धमकाने ओर जाति सूचक गालियां निकालने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:मतदान के लिए निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो जाना पड़ सकता है घर!