Rajasthan News: जिले में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां ग्लोबल ग्रीन अर्थ नाम की एक कंपनी ने खाद-बीज और जिले की डीलरशिप दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए. इस फर्जीवाड़े में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीलरशिप के नाम पर 8.65 लाख रुपये की ठगी
सादुलपुर थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि लंबरखेड़ी निवासी समुद्र सिंह जाट ने थाने में मामला दर्ज कराया है. शिकायत में बताया गया कि वह किसी निजी काम से तारानगर रोड पर करण विहार गया था, जहां उसे एक बोर्ड दिखा, जिस पर ग्लोबल ग्रीन अर्थ लिखा हुआ था. कंपनी के दफ्तर में जाने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे कंपनी की योजनाओं के बारे में बताया और निवेश करने के लिए प्रेरित किया.
कंपनी के नाम पर जालसाजी
ऑफिस में बैठे लोगों ने समुद्र सिंह की बात कंपनी के एमडी सर्वेश पांडे से फोन पर करवाई. कंपनी के लोगों ने दावा किया कि वे पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने का काम कर रहे हैं और यह एक तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस है. इसी दौरान, उन्होंने समुद्र सिंह को नर्सरी और पाली हाउस के लिए निवेश करने का ऑफर दिया. कंपनी ने कहा कि यदि वह इस काम में पैसा लगाएगा, तो उसे पूरे जिले की खाद और बीज डीलरशिप मिलेगी, साथ ही मासिक वेतन भी दिया जाएगा. इस पर समुद्र सिंह ने तीन लाख 15 हजार रुपये का भुगतान कर दिया, जिसमें 1.40 लाख और 20 हजार के दो चेक शामिल थे और बाकी रकम नकद दी गई.
धोखाधड़ी का दायरा बढ़ा
इसके बाद, कंपनी ने उसे चुरू जिले की डीलरशिप देने की पेशकश की और 5.50 लाख रुपये और मांगे. कंपनी ने वादा किया कि खाद और बीज कर्नाटक से आएगा और कुछ दिनों में सप्लाई शुरू हो जाएगी. इस भरोसे पर उसने तीन अलग-अलग तारीखों में कुल 5.50 लाख रुपये और दिए. 15 फरवरी 2025 को कंपनी ने वादा किया था कि उसका सामान पहुंच जाएगा, लेकिन जब वह तय तारीख पर नहीं पहुंचा, तो उसने कंपनी के अधिकारियों को फोन किया. हैरानी की बात यह थी कि सभी फोन नंबर बंद आ रहे थे. इसके बाद उसे समझ आया कि उसके साथ बड़ा धोखा हो चुका है.
कई अन्य लोग भी बने ठगी के शिकार
धोखाधड़ी की यह घटना अकेले समुद्र सिंह के साथ नहीं हुई. मामले की जानकारी मिलने पर पता चला कि ग्लोबल ग्रीन अर्थ ने रोहिताश (लंबोर बड़ी) से 3.15 लाख, जगदीश शर्मा (लुटाना) से 3 लाख और जसवंत सिंह पत्नी संगीता (मानपुर) से 8 लाख रुपये ठग लिए हैं.
पुलिस ने शुरू की जांच
सादुलपुर पुलिस ने समुद्र सिंह की शिकायत पर ग्लोबल ग्रीन अर्थ के एमडी सर्वेश पांडे और उनके साथियों - प्रयागराज निवासी राहुल तिवारी, केरल निवासी विश्वजीत सिंह, और उड़ीसा निवासी रुद्राक्ष सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस पूरे गिरोह की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने और कितने लोगों को निशाना बनाया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह के निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें, ताकि ठगी का शिकार होने से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- Churu News: खेत में काम कर रही महिला को लगा करंट, ट्यूबवेल चालू करते ही करंट से झुलस
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!