trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12518033
Home >>Churu

Churu News: नाबालिग ने 2 लोगों पर लगाया गैंग रेप का आरोप, पुलिस ने जांच की शुरू

Churu News: सरदारशहर पुलिस थाने में ग्रामीण क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी ने 2 जनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में मामला करवाया दर्ज.  

Advertisement
Churu News: नाबालिग ने 2 लोगों पर लगाया गैंग रेप का आरोप, पुलिस ने जांच की शुरू
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 17, 2024, 11:40 AM IST
Share

Churu News: सरदारशहर पुलिस थाने में दो जनों के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्र की एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की एक 15 वर्षीय किशोरी ने अपने माता-पिता के साथ पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है कि मैं दसवीं कक्षा में पढ़ती हूं.

जब मैं स्कूल आती जाती हूं तो मेरे गांव के दो लड़के मुझे ताकते रहते हैं और मैं जहां जाती हूं मेरा पीछा करते हैं और गंदे इशारे करके अश्लील हरकतें करते हैं. 14 नवंबर को मेरी मां और मेरे पिता मूंगफली की फसल निकलाने रात को खेत में गए हुए थे, घर पर मैं और मेरा छोटा भाई था.

14 और 15 नवंबर की मध्य रात्रि करीब 2 बजे उक्त दोनों लड़के नाजायज रूप से मेरे घर की दीवार फांदकर घर में घुसकर मेरा मुंह दबाकर मुझे उठाकर हमारे घर के कमरे में ले जाकर अंदर से कैमरा बंद कर लिया और दोनों ने बारी बारी मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल में मेरा अश्लील वीडियो बना लिया.

मैं चिल्लाई तो मुझे डराया धमकाया कि चुप रहना वरना तेरे भाई को जान से मार देंगे और अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे और तुझे बदनाम कर देंगे. उसके बाद दोनों वापस दीवार फांदकर भाग गए. दूसरे दिन सुबह मेरे माता-पिता खेत से आए तो मुझे दर्द के कारण बुखार हो गया था. 

मेरी हालत देखकर मेरी मां ने मुझे तसल्ली देकर पूछा कि बेटा क्या बात हुई. तब मैंने अपनी मां को पूरी बात बताई. मेरी तबीयत बिगड़ जाने और डर के कारण मैं रिपोर्ट देने नहीं आ सकी. अब हिम्मत करके मेरे माता-पिता के साथ पुलिस थाने आई हूं. पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read More
{}{}