trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12646213
Home >>Churu

Churu News: रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज से लौट रहे यात्री गंभीर घायल

Churu News: रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर गांव देवीपुरा व संकट मोचन बालाजी मंदिर के बीच प्रयागराज में स्नान कर अपने घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की एक कैम्पर से भिड़ंत हो गई.

Advertisement
Churu News: रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज से लौट रहे यात्री गंभीर घायल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 14, 2025, 04:27 PM IST
Share

Churu News: रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर गांव देवीपुरा व संकट मोचन बालाजी मंदिर के बीच प्रयागराज में स्नान कर अपने घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की एक कैम्पर से भिड़ंत हो गई. घटना में अर्टिका में सवार 9 लोगों सहित 10 लोग घायल हो गए.

घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर एक बालक सहित पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के छतरगढ़ निवासी एक ही परिवार के करीब 9 लोग प्रयागराज के दर्शन कर वापिस अपने घर लौट रहे थे.

वहीं एक कैम्पर सरदारशहर से रतनगढ़ की तरफ आ रही थी कि गांव देवीपुरा के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. घटना में कार में सवार 9 एवं कैम्पर में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया, जिन्हें रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पांच लोगो को गंभीर हालत में रैफर किया गया है. एएसआई रामनिवास ने बताया कि हादसे में प्रथम दृष्टया कैम्पर चालक की लापरवाही सामने आ रही है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

Read More
{}{}