Churu News: जिले के साण्डवा थाना क्षेत्र के गांव उंटालड़ में पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया. युवक पर आरोप है कि उसने नशे की हालत में गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास कर रहा था.
इस संबध में उंटालड़ निवासी पीड़ित रामेश्वरलाल जाट ने थाने मे लिखित रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि रुघाराम, रामुराम मदेरणा व गेनाराम मदेरणा तीनों आपराधिक परवर्ती के लोग है और मुझ से रंजीश रखते है. एक माह पहले भी इन लोगो ने बस स्टेण्ड पर रखी मेरी अलमारी चोरी करके ले गए थे.
पीड़ित ने बताया कि दिनांक 9 मार्च की रात को हम ईयारा सड़क मार्ग पर एक दुकान पर खडे थे, वहाँ से रवाना हुए तो पीछे से एक सफ़ेद रंग की केंपर गाड़ी आई, जिसको रुघनाथ सिद्ध ने केंपर को तेज गति से हमारे पीछे दौड़ाने लगा. मुझे जान से मारने का प्रयास किया. तब मैं अपनी गाड़ी को तेज चलाकर घर पहुंचा.
इसके बाद मेरी अलमारी के आगे रखी लकड़ी की टेबल व अलमारी को तोड़ दिया. पुलिस रात को ही मौक़े पहुंची. लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर गाड़ी लेकर भागने लगे, पुलिस ने केंपर गाड़ी का पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया. गाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.