trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12680628
Home >>Churu

Churu News: राजेंद्र राठौड़ ने समर्थकों के साथ मनाई होली, रंग-गुलाल लगाकर दी बधाईयां

Churu News: राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ रंग लगाकर फागोत्सव मनाया. समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र राठौड़ को रंग व गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी.   

Advertisement
Churu News
Churu News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 14, 2025, 12:25 PM IST
Share

Churu News: राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ रंग लगाकर फागोत्सव मनाया. इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का राठौड़ आवास पर तांता लगा रहा. 

यह भी पढ़ें- Banswara News: आधी रात में दो बच्चों को घर से उठाकर ले गए मंदिर और करा दी शादी

समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र राठौड़ को रंग व गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी. वहीं राजेंद्र राठौड़ ने भी कार्यकर्ता व समर्थकों को रंग व गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाईयां दी. वहीं राठौड़ होली के गानों पर थिरकते नजर आए. 

राठौड़ के साथ होली खेलने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में आए, जो सुबह जल्दी ही अपनी-अपनी गाड़ियों से राठौड़ के आवास पर पहुंच गए. इस दौरान राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को भाईचारा व प्रेम से होली मनाने की अपील की. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाई चारे एवं प्रेम का प्रतीक होली पर्व माना जाता है. 

इस दौरान राठौड़ ने कहा कि रंग बिरंगा होली का त्यौहार अपनी संस्कृति का त्यौहार अपने गिले सिकवे भूलाने का पर्व होली है. शेखावाटी की होली देश में अपने आप में एक विशेषता रखने वाली होती है. इस त्यौहार पर हमें अपने पुराने गिले सिकवे भूलाकर एक दूसरे को प्रेम का रंग लगाकर गले लगा लेना चाहिए. 

राठौड़ ने कहा कि मैं वर्षों से अपने कार्यकर्ताओं के साथ मेरे आवास पर होली खेलते आ रहा हूं. कार्यकर्ताओं के साथ मेरा जन्मों का रिश्ता है. मैं चूरू व प्रदेशवासियों को होली की खूब सारी शुभकामनाएं देता हूं. इससे पूर्व राठौड़ ने गत रात चंग की थाप पर होली की धमाल गाकर ही लुप्त उठाया. 

राठौड़ ने शहर में आयोजित गिंदड़ कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों के साथ होली की धमाल गाकर होली पर्व का आनंद उठाया. इस दौरान चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा व चंद्राराम गुरी सहित भाजपा के कार्यकर्ता व सैंकड़ो समर्थक मौजूद थे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}