trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12666573
Home >>Churu

Churu News: पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से सड़क बदहाल, हादसों का सिलसिला जारी

Churu News: शहर में हिसार रोड की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती हैं.

Advertisement
Churu News: पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से सड़क बदहाल, हादसों का सिलसिला जारी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 02, 2025, 01:46 PM IST
Share

Churu News: शहर में हिसार रोड की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती हैं. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की है.

बस स्टेट से लेकर हिसार रोड तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. न तो रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं, न साइन बोर्ड और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. रात के समय सड़क पर रोशनी की उचित व्यवस्था न होने के कारण खतरा बना रहता है.

तीन दिन पहले एक कार असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें सवार लोग बाल-बाल बचे. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब तक नींद में है. सड़क की खराब हालत से नाराज होकर हिसार रोड के दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द सड़क मरम्मत और निर्माण की मांग की.

दुकानदारों का कहना है कि इस सड़क पर चलना दूभर हो गया है, जिससे उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो लोग उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं.

दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा करवाएं. अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानीय लोग बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ramadan 2025: नेकियों और पाक का महीना कहलाता है रमजान, अजमेर दरगाह पर होता है खास इंतजाम

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}