trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12646366
Home >>Churu

Churu News: डेढ़ लाख रुपये में पंजाब से खरीद लाया महिला, शख्स ने 50 साल की उम्र में रचाई शादी

Sardarshahar, Churu News: सरदारशहर में गाजूसर गांव का ताराचंद डेढ़ लाख रुपये देकर पंजाब निवासी एक महिला के साथ शादी रचा ली. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है 

Advertisement
Churu News
Churu News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 14, 2025, 05:48 PM IST
Share

Sardarshahar, Churu News: राजस्थान के चुरू जिले के सरदारशहर में एक बार फिर ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. गाजूसर गांव का ताराचंद मेघवाल दलालों चंगुल में ऐसा फंसा की बच्चों की शादी करने की उम्र में डेढ़ लाख रुपये देकर पंजाब निवासी एक महिला के साथ शादी रचा ली. 

महिला जब घर से भाग कर वापस दलालों के पास जा रही थी तो ताराचंद मेघवाल ने उसका पीछा कर उसे कच्चा बस स्टैंड पर पकड़ लिया और वापस जबरदस्ती गाड़ी में डालकर गांव ले गया. ज़ी राजस्थान पर प्रमुखता से खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन के संज्ञान में जब मामला आया तो थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए शादी करने वाले ताराचंद मेघवाल और दलालों सहित पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गाजूसर निवासी 50 वर्षीय ताराचंद पुत्र कोडुराम मेघवाल, आदमपुर निवासी 28 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र रामकिशन मेघवाल, हरियाणा निवासी 45 वर्षीय देवीलाल पुत्र रामस्वरूप, 57 वर्षीय हरिसिंह पुत्र चेतराम मेघवाल, धिरवास छोटा निवासी 60 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र बीरूराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है. 

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ लोग एक महिला को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे. पूरे मामले की जांच की गई तो सामने आया कि गाजूसर का ताराचंद मेघवाल पंजाब की एक महिला को पैसे देकर शादी करके लाया था और अब वह महिला यहां नहीं रहना चाहती है. मामले में पांच जनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है और अब आगे नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. 

Read More
{}{}