trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12657934
Home >>Churu

Churu News: सड़क पर दौड़ती Wagon R बनी आग का गोला, कार में सवार दो महिला सहित एक 15 वर्षीय नाबालिग...

Churu News: चूरू में दूधवाखारा थाना क्षेत्र में चलकोई भैरूसर के बीच आज सीएनजी से सड़क पर दौड़ रही वैगनआर कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार में सवार सभी 5 जनों ने कूदकर अपनी जान बचाई. कार में सवार 18 वर्षीय युवती, 40 वर्षीय महिला व 15 वर्षीय नाबालिग लड़का झुलस गया.  

Advertisement
Churu News
Churu News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 23, 2025, 07:49 PM IST
Share

Churu News: राजस्थान के चूरू में दूधवाखारा थाना क्षेत्र में चलकोई भैरूसर के बीच आज सीएनजी से सड़क पर दौड़ रही वैगनआर कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार में सवार सभी 5 जनों ने कूदकर अपनी जान बचाई. कार की डिग्गी से आग की लपटे देखकर कार सवार घबरा गए. 

यह भी पढ़ें- विधानसभा का घेराव करने की पूरी तैयारी! सदन में बैठक कर कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति

कार में सवार 18 वर्षीय युवती, 40 वर्षीय महिला व 15 वर्षीय नाबालिग लड़का झुलस गया. आग लगने पर चलती कार से एक युवती कूद गई, जिससे युवती को गंभीर चोट आई. कार में सवार झुलसे लोगों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. कार में सवार तिड़ोकी का बास निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसके मामा की शादी है. इसलिए वह गांव से तारानगर जा रहे थे. 

चलकोई और भैरूसर के बीच कार की डिग्गी से अचानक आग की लपटें उठने लगी. जिससे कार में सवार पूजा घबरा गई. जो आग का गोला बनी चलती कार से कूद गई. जिससे पूजा के सिर में गंभीर चोट भी आई. वहीं कार में आग लगने से 40 वर्षीय भंवरी, 15 वर्षीय अभिषेक भी झुलस गया. 

राजेश ने बताया कि कार को चाचा जगदीश चला रहे थे. किसी तरह कार रुकने पर सभी लोग बाहर निकले. हादसे में भंवरी व अभिषेक भी झुलस गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना गांव में दी. तब गांव चलकोई के मुकेष सिंह चावला, राजेंद्र सिंह व सुरेंद्र कुमार ने घायलों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

Read More
{}{}