trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694116
Home >>Churu

Churu News: सरदारशहर में 15 जनों के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के आरोप

Sardarshahar, Churu News: सरदारशहर पुलिस थाने में वार्ड 29 निवासी व्यक्ति ने सरदारशहर निवासी अशोक कुमार बेरसारिया पुत्र महावीर प्रसाद सहित 15 जनों के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 25, 2025, 08:13 PM IST
Share

Sardarshahar, Churu News: राजस्थान के सरदारशहर पुलिस थाने में वार्ड 29 निवासी व्यक्ति ने सरदारशहर निवासी अशोक कुमार बेरसारिया पुत्र महावीर प्रसाद सहित 15 जनों के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है. 

न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे में वार्ड 29 निवासी महफूज अली पुत्र सज्जाद अली काजी ने मामला दर्ज करवाया है कि हमारे पूर्वजों की बैनामा संख्या 153 दिनांक 14 अप्रैल 1945 के आधार पर एक जमीन खरीद सुदा 78 हजार 550 दरगाज भूमि रावतसर रोड वार्ड नंबर 31 में स्थित है. जो राजेंद्र विद्यालय एवं शांति सदन और महाश्रमण खेल मैदान की भूमि के पास स्थित है. 

इस भूमि में से 2007 में 28 हजार दरगज भूमि मुख्तियार आम के आधार पर बंजी खां को विक्रय कर दी. जिस दिन भूमि विक्रय की उस दिन से ही इस क्षेत्र के भूमाफिया अशोक कुमार बेरसारिया सहित 15 लोगों की इस भूमि पर नजर थी. 

इन्होंने षड्यंत्र रचकर एक कूटरचित दस्तावेज वसीयतनामा रामकुमार अग्रवाल से भंवरलाल, शुभकरण, मदनलाल, प्रकाश चंद्र, कन्हैयालाल अग्रवाल के नाम तैयार करवाकर इस फर्जी दस्तावेज के आधार पर और शक्ति के बल पर इस भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की और लगातार कब्जा करने की कोशिश करते रहे. 12 महीने पहले इन्होंने गुंडों और बदमाशों की सहायता से इस भूमि पर कब्जा कर दिया, जिसको हमने बार-बार खाली करवाना चाहा लेकिन इन्होंने संपूर्ण हमारी भूमि पर पट्टियां और तारबंदी करके अपने कब्जे में कर लिया. 

इसके बाद हमने जिला कलेक्टर को शिकायत की तो इन्होंने फर्जी दस्तावेज प्रशासन को दिखाकर अपनी भूमि साबित होना दर्शाया और 18 जुलाई 2022 को पुख्ता कब्जा करने के लिए एक विक्रय पत्र कूटरचित और फर्जी तरीके से तैयार करवाकर विक्रय पत्र निष्पादित करवा दिया. जो विक्रय पत्र तैयार किया गया उसमें भूमि का कोई निश्चित स्थान और आसपास नहीं लिखा. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Read More
{}{}