Sardarshahar, Churu News: वर्तमान में सब्जियां के वाजिब दाम नहीं मिलने के कारण सरदारशहर के किसान निराश नजर आ रहे हैं और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल में जो सब्जियां 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिकनी चाहिए अब उन सब्जियों को दो से तीन रुपये प्रति किलो में खरीदने के लिए भी कोई तैयार नहीं है.
आज सरदारशहर के जीवणदेसर गांव के एक किसान ने अपनी पीड़ा जाहिर की. किसान नंदलाल सारण ने बताया कि पिछले साल इस समय जिन सब्जियों के भाव 15 से 20 रुपये किलो थे वो सब्जियां इस साल 2 से 5 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं. इसके चलते हमें नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में सब्जी के खरीदार नहीं है जिसके चलते उन्हें सब्जी वापस लेकर आनी पड़ती है. ऐसे में उनका ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी लग जाता है. उन्होंने कहा कि सब्जी को कटवाने के लिए मजदूर भी रखने पड़ते हैं और अब तो हालत यह है कि मजदूरों की मजदूरी भी नहीं मिल रही है.
किसान रामस्वरूप सारण ने बताया कि सरदारशहर सब्जी मंडी में जो बाहरी क्षेत्र से सब्जी आती है, उन पर 2% टैक्स है और स्थानीय सब्जियों पर सवा 8% टैक्स लगाया जाता है, जिसके चलते बाहर से आने वाली सब्जियां बिक जाती है और स्थानीय किसानों की सब्जियां यूं ही रह जाती हैं.
उन्होंने कहा कि अब तो हालत यह है कि गौशाला वाले भी 2 रुपये प्रति किलो में भी सब्जियां खरीदने को तैयार नहीं है, जिसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब सब्जी मंडी में सब्जियां बिकती नहीं है तो किसान खेतों से सब्जियां काटता भी नहीं हैं.
ऐसे में अब आगे आने वाली समय की सब्जियों की बुवाई किसान कैसे करेगा? यह भी किसान के लिए समस्या बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अब किसान सब्जियों को सब्जी मंडी ले जाने की बजाय पशुओं को डाल रहा है. वहीं, सब्जी मंडी अध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि वर्तमान में शादियों के सीजन के बावजूद भी सब्जियों की खपत कम होने के कारण सब्जियों के भाव में लगातार गिरावट हो रही है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे गर्मी का मौसम आएगा, वैसे-वैसे सब्जियों के भाव आसमान को छूने लगेंगे.