trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12687133
Home >>Churu

Churu: किन्नर मोनिका बाई ने धर्म की बेटी की घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी, पूरा शहर कर रहा तारीफ

Sardarshahar, Churu News: सरदारशहर में मोनिका बाई किन्नर ने अपनी धर्म की बेटी भिकमसिह कॉलोनी निवासी लक्ष्मी की घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से बिंदोरी निकाली और बेटी और बेटे को एक समान मानने का संदेश दिया. 

Advertisement
Churu News
Churu News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 20, 2025, 10:30 AM IST
Share

Sardarshahar, Churu News: चूरू के सरदारशहर के वार्ड 50 में बुधवार रात्रि 10 बजे मोनिका बाई किन्नर ने अपनी धर्म की बेटी भिकमसिह कॉलोनी निवासी लक्ष्मी की घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से बिंदोरी निकाली और बेटी और बेटे को एक समान मानने का संदेश दिया. 

इस अवसर पर वार्ड 50 में मोनिका बाई किन्नर ने पहले अपने घर पर प्रतिभोज का कार्यक्रम आयोजित किया और उसके बाद धर्म की बेटी लक्ष्मी को साफा पहनाकर तिलक लगाकर घोड़ी पर बैठाया.

वार्ड 50 से शुरू हुई बिंदोरी विभिन्न मार्गो से होती हुई गंगा माता मंदिर तक पहुंची. इस दौरान उपस्थित बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने बंदोरी में डीजे की धुन पर खूब डांस किया. इस अवसर पर मोनिका बाई किन्नर ने कहा कि वर्तमान समय में भी कई बार बेटे और बेटियों में भेदभाव देखने को मिलता है.

उन्होंने कहा कि हालांकि अब यह सब बदलता जा रहा है और लोग बेटी के जन्म और बेटी की शादी में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करते हैं. मोनिका बाई किन्नर ने कहा कि बेटा और बेटी एक समान है, इनमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. 

वर्तमान समय में बेटियों को भी खूब पढ़ाया लिखाया जाता है और धूमधाम से उनकी शादी की जाती है, बेटियां भी आज बेटों से कम नहीं है और वह देश के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही हैं. 

मोनिका बाई किन्नर ने कहा कि हमने हमारे धर्म की बेटी लक्ष्मी को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ धूमधाम से बिंदोरी निकाली है. मोनिका बाई ने कहा कि मैं सबसे यह अपील करती हूं कि बेटी और बेटे में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव न रखें. बेटों की तरह बेटियों को भी खूब पढ़ाई करवाए.

आपको बता दें कि मोनिका बाई किन्नर की धर्म की बेटी लक्ष्मी की शादी 21 मार्च को भिकमसिह कॉलोनी में होनी है. इस अवसर पर गुरु माया बाई किन्नर, सरिता बाई, कोमल बाई, मोंटी भाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही. इस अवसर पर सभी ने मोनिका बाई किन्नर द्वारा की गई इस पहल को सराहनीय कदम बताया. 

Read More
{}{}