trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12033567
Home >>Churu

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ईच्छापूर्ण बालाजी के किए दर्शन, ऐसा क्या कही... लोगों का दिल जीत ले गई, सोशल मीडिया पर वायरल

Diya Kumari Visited Puran Balaji Temple :  राजस्थान के डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इच्छापूर्ण बालाजी के दर्शन किये. इसकी तस्वीरें भी अपने ट्वीटर हैंटल एक्स पर शेयर की हैं.

Advertisement
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ईच्छापूर्ण बालाजी के किए दर्शन, ऐसा क्या कही... लोगों का दिल जीत ले गई, सोशल मीडिया पर वायरल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 28, 2023, 10:58 PM IST
Share

Deputy CM Diya Kumari Visited Ichha Puran Balaji Temple : राजस्थान के डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इच्छापूर्ण बालाजी के दर्शन किये. इसकी तस्वीरें भी अपने ट्वीटर हैंटल एक्स पर शेयर की हैं. दीया कुमारी के इस अंदाज को देखकर आप भी इनके मुरीद हो जाएंगे.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इच्छापूर्ण बालाजी के दर्शन किये

गुरुवार दोपहर बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी जयपुर से करणपुर जाते समय अल्प समय के लिए सरदारशहर रुकी. इस दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ.

जिसके बाद इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में उप मुख्यमंत्री ने बालाजी के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया कुमारी का साफा शॉल व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया.

आप बिना किसी संकोच के मेरे पास आए...

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद एवं दीया कुमारी जिंदाबाद के नारे लगाएं. भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया कुमारी ने कहा कि पार्टी ने जो बड़ी जिम्मेदारी दी है उसको बखूबी निभाऊंगी, मैं पूरा प्रयास करूंगी की आप के सभी काम पूरे हो, आप लोगों का कोई भी काम हो कभी भी आप बिना किसी संकोच के मेरे पास आए आपके काम का समाधान करने की तुरंत कोशिश करूंगी.

दीया कुमारी ने अपने खास अंदाज से लोगों का जीता दिल

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजस्थान में स्थापित हो चुकी है, डबल इंजन की सरकार स्थापित हो चुकी है, सभी का सौभाग्य है कि देश व हमारा नेतृत्व है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं और उनके साथ मिलकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी के साथ व टीम के साथ मिलकर हम लोग काम करेंगे.

आने वाली 22 तारीख को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी है. हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है की बहुत वर्षों से जिसका इंतजार था वह घड़ी आने वाली है इसके लिए भी भारतीय जनता पार्टी का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद है.

बीजेपी नेता मधुसूदन राजपुरोहित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हर्ष से सरोकार है हर्ष के साथ में यह पूरी ऊर्जा के साथ में आगे बढ़कर भारतीय जनता पार्टी को यशस्वी बनाएंगे यह हम आपको विश्वास दिलाते हैं. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा भी मौजूद रहे.

इसके अलावा भाजपा नेता मधुसूदन राजपुरोहित, गिरधारी पारीक, भैरव सिंह राजपुरोहित, मदन ओझा, इंद्रसिंह, राजेन्द्र सिंह छाजूसर, मुरलीधर सैनी, सुरेश वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष कानसिंह राजपूत, अजय भाटी, दीपक बैद, कमल नाइ, राजुनाथ सिद्ध, जाकिर खोखर, अजीज गोरी, हरीश सैनी, शोभाकांत स्वामी, राजेन्द्र आंचलिया, गौरीशंकर चोटिया, विकास रिणवां, लीटू कल्पनाकांत, नीरज माटोलिया, सिवदयाल पारीक, उमाशंकर शर्मा, कांता भोजक, सहित सैकड़ो भाजपाई मौजूद थे.

Read More
{}{}