trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12620343
Home >>Churu

Rajasthan News: राजस्थान के इस घर में रहस्य आग से मचा हुआ है बवाल, चार दिनों से रह-रहकर उठ रही लपटें, चुरू में भी हुआ था ये कांड....

Rajasthan News: राजस्थान में एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को परेशान कर दिया है. एक घर में बीते कई दिनों से अचानक आग लगने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. यह घटना इतनी अचानक और बिना किसी कारण के हो रही है कि लोग इसे अबूझ पहेली मान रहे हैं. घर के परिजनों और ग्रामीणों को इस घटना से अनहोनी का डर सता रहा है.
 

Advertisement
Rajasthan News: राजस्थान के इस घर में रहस्य आग से मचा हुआ है बवाल, चार दिनों से रह-रहकर उठ रही लपटें, चुरू में भी हुआ था ये कांड....
Ansh Raj|Updated: Jan 28, 2025, 11:47 AM IST
Share

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में एक घर में बीते चार दिनों से अचानक आग लगने की घटना ने आसपास के क्षेत्र में एक अबूझ पहेली बना दी है. लोग इस घटना को रहस्यमयी मान रहे हैं और इसके पीछे के कारण को समझने में असमर्थ हैं. घर के परिजनों की रातों की नींद उड़ गई है और उन्हें अनहोनी का डर सता रहा है. ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर भय और आश्चर्य है.

 

 

 
बांदीकुई क्षेत्र के पंडितापुरा में एक अजीबोगरीब घटना घटी है, जहां मीठालाल शर्मा के मकान में पिछले चार दिनों से रहस्यमयी तरीके से आग लग रही है. 24 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रतिदिन अलग-अलग कमरों में आगजनी की घटना हो रही है, जिससे घरेलू सामान जलकर राख हो गया है. पीड़ित मीठालाल शर्मा ने बताया कि यह घटना उनके लिए बहुत ही चौंकाने वाली है और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है.

 

 
अब तक पांच बार आगजनी की घटना हो चुकी है, जिसमें घर के सामान जैसे पलंग, बिस्तर, किताबें, हैंगर पर टंगे कपड़े और दरवाजे जलकर राख हो गए हैं. इस घटना से परिजनों और पंडितपुरा के ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ गई है. लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और इसके पीछे के कारण को समझने की कोशिश कर रहे हैं. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है और लोग इसके समाधान की तलाश में हैं.

 

 
गांव में लगातार चार दिनों में पांच बार मीठालाल शर्मा के मकान में आगजनी की घटना होने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है. इस घटना को लेकर लोगों के बीच दो मत हैं. एक ओर जहां कुछ लोग इसे किसी की साजिश बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे एक हादसा मान रहे हैं. इस घटना ने गांव के लोगों को चिंतित कर दिया है और वे इसके पीछे के कारण को जानने के लिए उत्सुक हैं.

 

 
लगातार चार दिनों तक घर में आग लगने की घटना ने परिजनों और ग्रामीणों को अनहोनी का डर सताने लगा है. परिजनों का कहना है कि सोमवार को भी सुबह करीब साढ़े आठ बजे हैंगर में टंगे कपड़ों में अचानक आग लग गई. इस आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है, जिससे परिवार को भारी नुकसान हुआ है. परिजनों को अब यह डर सता रहा है कि आग कब और कहां लगेगी, और इसके पीछे का कारण क्या है.

ये भी पढ़ें- 

Alwar News: अलवर में बदमाशों का आतंक, ट्रक बॉडी बनाने वाले युवक को मारी गोली, हालत गंभीर  

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Weather Update; गरज-चमक के साथ राजस्थान में आतंक मचाएगी बारिश,  शीतलहर आज शाम से बरपाएगी कहर, पढ़ें वेदर अपडेट 

 

चुरू में भी इसी तरह हुई थी घटना...
राजस्थान के एक घर में बीते कई दिन से अचानक आग लगने का मामला लोगों के लिए अबूझ पहेली बना हुआ हैं। वहीं, इस घटना से परिजनों सहित ग्रामीणों को अनहोनी का डर सता रहा है। ऐसा ही एक मामला चुरू में भी हुआ था, जहां 8 वर्ष की बुजुर्ग महिला को पहले तो खून की उल्टियाँ हुई और फिर उसकी मौत हो गई. इसके 15 दिन बाद बुजुर्ग महिला के छोटे पोते की भी ठीक इसी तरह सुबह 6 बजे खून की उल्टियां हुई और उसकी भी मौत हो गई. यह सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि छोटे पोते की मौते के 15 दिन बाद फिर से बड़े पोते की भी इसी प्रकार से मौत हो गई. मौत के बाद उस घर में बार बार अचानक से आग लग जाती थी.
 
 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 
 
 
 
Read More
{}{}