Rajasthan News: हरियाणा के हिसार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 12 से 13 वर्ष की चार नाबालिग छात्राएं राजस्थान घूमने के ख्वाब में इतनी खो गईं कि अपने घर-परिवार और सुरक्षा का भी ख्याल नहीं रखा. ये छात्राएं जयपुर जाने की योजना बनाकर स्कूल से 24 किलोमीटर पैदल चलकर हिसार रेलवे स्टेशन पहुंचीं. हालांकि, जानकारी के अभाव में ये जयपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के बजाय जोधपुर-हिसार ट्रेन में बैठ गईं और चूरू रेलवे स्टेशन पहुंच गईं.
ट्रेन में लावारिस हालत में बैठे होने की मिली सूचना
रेलवे पुलिस को चार नाबालिग लड़कियों के बिना किसी अभिभावक के ट्रेन में लावारिस हालत में बैठे होने की सूचना मिली. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्राओं को ट्रेन से उतारा और चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी. इसके बाद चारों छात्राओं को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया.
जयपुर घूमने का ऐसा खुमार चढ़ा कि बिना किसी को बताए पकड़ ली ट्रेन
बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग में जब इन छात्राओं से पूछताछ की गई तो सामने आया कि वे सभी स्कूल की छात्राएं हैं और राजस्थान के जयपुर में घूमने का सपना देख रही थी. इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बिना किसी को बताए स्कूल से भागने की योजना बनाई और पैदल रेलवे स्टेशन तक पहुंचीं.
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद छात्राओं को हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया
फिलहाल, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने चारों नाबालिग छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद छात्राओं को हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया, ताकि उन्हें सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके.
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: कंप्यूटर क्लास जा रही नाबालिग का किया अपहरण, फिर हरिद्वार ले जाकर..
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!