trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12597306
Home >>Churu

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले- कई शिक्षकों की परेशानी को देखते हैं और...'

Rajasthan News:  तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है. जानिए, उन्होंने क्या कहा?

Advertisement
Madan Dilawar
Madan Dilawar
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 11, 2025, 08:20 PM IST
Share

Rajasthan News: राज्य के पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज रतनगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे. उन्होंने शहर के निजी बालिका विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा एवं पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि एवं समाजसेवी भारत जलन भी मौजूद थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा में संस्कारों का समावेश बहुत जरूरी है. शिक्षा के साथ-साथ यदि व्यक्ति में संस्कार नहीं आते हैं तो फिर डिग्रियां व्यर्थ हैं.

उन्होंने कहा कि केवल किताबों से संस्कार नहीं आते हैं. अभिभावकों, शिक्षकों के आचरण से बच्चों में संस्कार आते हैं, इसलिए उन्हें अपने आचरण में सावधानी रखनी चाहिए. 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शैक्षणिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में समुचित प्रयास किए जा रहे हैं. विद्यालयों के विकास एवं शैक्षणिक व्यवस्था में बेहतरीन के लिए अनेक सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने गांवों एवं शहरों में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर जिम्मेदार सरकारी कार्मिकों की जेब से वसूली की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान सबसे साफ-सुथरा हो और विकास की ओर अग्रसर हो, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए.

जी मीडिया के तृतीय श्रेणी शिक्षकों  के तबादलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय मंत्री मंडल स्तर का है, जिस पर मंडल द्वारा ही यह निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला जिले के अंदर ही संभव है, फिर भी कई शिक्षकों की परेशानी को देखते है सरकार अपने स्तर पर निर्णय लेकर तबादले करेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक भी अंग्रेजी मध्यम स्कूल नहीं खोले, उन्होंने केवल झूठी घोषणाएं की हैं और हिंदी माध्यम स्कूलों के बोर्डों का नाम परिवर्तन करने का काम किया है.

Read More
{}{}