Rajasthan Accident: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में छोटे भाई को परीक्षा दिलवाकर घर लौट रहे बड़े भाई की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई तथा छोटे भाई सहित तीन लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- रामबास को नगर पालिका में जोड़ने का विरोध हुआ शुरू, महापंचायत का आरोप इससे रामबास...
हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए तथा करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को जेसीबी की सहायता से कार से निकाला गया. हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 35 निवासी गौरव महर्षि चचेरे भाई वैभव को परीक्षा दिलवाने के लिए सीकर लेकर गया था.
परीक्षा देकर दोनों भाई कार में सवार होकर सीकर से रतनगढ़ की तरफ आ रहे थे कि रतनगढ़ में ऋषिकुल रोड पर आदर्श विद्या मंदिर के पास सामने से आ रही बोलेरो कैंपर व कार की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए.
कार में सवार गौरव को जेसीबी की सहायता से कार को तोड़कर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. युवक को 108 की सहायता से जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं कार में सवार वैभव, कैंपर चालक मनोज खीचड़ निवासी जांदवा तथा उसमें सवार बछरारा निवासी संदीप जाट घायल हो गए.
प्राथमिक उपचार के बाद वैभव व मनोज के गंभीर चोटें आने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे के बाद अस्पताल एवं मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!