Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू जिले में एक 32 वर्षीय महिला के साथ डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपियों की धमकी व प्रताड़ना से दुखी होकर गांव ही बदल लिया. इसके बाद भी दरिंदों ने पीड़िता का पीछा नहीं छोड़ा.
यह भी पढ़ें- पापा बाइक की चाबी और मोबाइल मेरी बॉडी के साथ मिल जाएंगे... युवक ने पिता को...
चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय एक महिला आरोपियों के द्वारा 18 माह से देह शोषण का शिकार होती रही. उसके बावजूद भी पीड़िता अपनी पीड़ा किसी को बता नहीं पाई. आरोपियों ने पीड़िता का जीना दूभर कर दिया. आखिरकार उसने हिम्मत जुटाकर अपने पति को आपबीती बताई.
आरोपी उसके बच्चों और परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म करते रहे. पीड़ित महिला का पति बाहर रहता है. 32 वर्षीय पीड़िता की रिपोर्ट पर चूरू के महिला थाने में 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाकर उसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पीड़िता डरी हुई है तथा अपने बच्चों और परिजनों की चिंता में लगी हुई है. आरोपी ने किसी को भी इस घटना के बारे में बताने पर उसे और बच्चों तथा परिजनों को जान से मारने की धमकी दी.
डर की वजह से उसने किसी को इस बारे में नहीं बताया. इस बात का फायदा उठाकर ज्ञान सिंह ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. एक दिन ज्ञान सिंह ने पीड़िता को रामावतार के घर बुलाया. वहां पर पहले से नत्थू सिंह और कान सिंह मौजूद थे. वहां उन सभी ने पीड़िता से रेप किया. इस दौरान उन्होंने उसका आपत्तिजनक विडियो भी बना लिया और उसके बाद लगातार दुष्कर्म करते रहे.
वह अश्लील वीडियो और उसके मोबाइल नंबर अपने दोस्तों को दे दिए. इसके बाद भाल सिंह, कान सिंह, नत्थू सिंह, भंवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, ज्ञान सिंह, रामवतार, मुकेश, महेंद्र, रामदयाल, रघुवीर, धन्ने सिंह, प्रेम सिंह, पवन, राकेश, रणजीत सिंह, रूप सिंह और महेंद्र सिंह सहित कई अन्य पीड़िता को डरा धमका कर उससे दुष्कर्म किया.
आरोपी कई बार उसको गाड़ी में तारानगर ले गए. जहां होटल के कमरे में भी कई लोगों ने उसका देह शोषण किया गया. आरोपियों से डरी सहमी महिला ने आखिरकार गांव छोड़ने का मन बना लिया. फिर वह बच्चों को लेकर पति के साथ हनुमानगढ़ चली गई, लेकिन आरोपियों ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. उनके पीड़िता के पास इसके फोन आने लगे.
आरोपी उसे ब्लैकमेल कर वापस गांव आने का दबाव बनाने लगे. उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी दी. उसके बाद उसने पति को सारी बात बताई. पत्नी की व्यथा सुनकर पति के पैरों तले से जमीन खिसक गई और उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचा. जहां पर 18 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!