Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू जिले में सादुलपुर के हमीरवास थाना अंतर्गत एक गांव में एक पखवाड़े पूर्व ट्रैक्टर से टक्कर लगने के कारण एक व्यक्ति की हुई मौत मामले में पुलिस ने जांच में हत्या का मामला पाया है. ट्रैक्टर से टक्कर मारने और हत्या के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट ने किया डोटासरा की बात का समर्थन, बोले- जो पदाधिकारी तीन बैठकों में...
1 मार्च 2025 को सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ था. मामले का खुलासा कर पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाली पुलिस टीम को जिला पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित करने की घोषणा की है.
हमीरवास थाना अधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि दुर्घटना का मामला दर्ज होने के बाद जांच में मृतक सरजीत पुत्र बीरसिंह जाति जाट उम्र 26 साल निवासी जसवंतपुरा की जानबूझकर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर हत्या की गई थी.ट्रैक्टर से टक्कर मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया.
जांच में आरोपी की ओर से रजिशवंश मृतक सरजीत व सोमवीर के जान से मारने के उददेश्य से ट्रैक्टर से टक्कर मार कर एक्सीडेंट का रूप देते हुए घटना कारित करना पाया गया. पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार पुत्र दीपाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी नीमा बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया गया.
टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर की तलाश करने व घटना की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने के लिए टीम गठित की गई. मामले में जय कुमार भादू उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास, महेंद्र सिंह रामनारायण हैडकानि दिनेश कुमार, कानि दयाराम, कानि मनोज कुमार, कानि विजयपाल की विशेष भूमिका रही.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!